इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे है। इसमें साइबर फ्रॉड सबसे ज्यादा हो रहे है। इसी के चलते पुलिस ने भी साइबर क्राइम से बचने के लिए कई अभियान भी चला रखे है। हालांकि अभी भी प्रदेश में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी में एम्स में पदस्थ प्रमोद कुमार का सामने आया है। इसमें ठगों ने (Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की बात कहकर प्रमोद कुमार से करीब 9 लाख रुपये ठगे है। बता दें कि इसमें ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का दिलासा दिया था।
(Cheated by downloading Anydesk app) ठगों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले तो इन्वेस्ट करके अच्छी कमीशन देने की बात कही। जिसके चलते प्रमोद कुमार से और ज्यादा पैसा कमाने के लिए (Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की बात कही। जिसके उपरांत प्रमोद से करीब 9 लाख रूपया जमा करवा लिया गया। बता दें कि प्रमोद से (Anydesk app) एनीडेस्क एप भी डाउनलोड करवाई, जिससे उनके कंप्यूटर का सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, और वारदात को अंजाम दिया।
इस प्रकार ही एक महिला को बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर भी ठगों ने करीब 2 लाख से भी ज्यादा कि ठगी को अंजाम दिया है। (Cheated by downloading Anydesk app) ठग ने उनसे भी (Anydesk app) एनीडेस्क एप करवाया डाउनलोड करवाकर ठगी को अंजाम दिया। और कहते से 2.12 लाख रूपये उड़ा दिए।
( Be aware of cyber crime) किसी भी व्यक्ति द्वारा मैसेज करके या फिर फोन करके कोई ऑफर दिया जा रहा हो , या फिर कोई अकाउंट बंद होने का डर दिखाया जा रहा हो, अथवा ऑनलाइन सस्ते में खरीद की बात हो तो ऐसी बातों पर विश्वास न करके उस नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके अलावा किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी या फिर अपने फोन पर आया OTP शेयर न करें।
(Be aware of cyber crime) किश्त, बीमा, लोन, केवाईसी अपडेट, लॉटरी लगी है,फाइनेंस, सिम ब्लॉक होना, लकी ड्रॉ, कौन बनेगा करोड़पति, इस प्रकार के संदेश पर बिलकुल विश्वास न करें। उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दें। किस भी अनजान ऐप या फिर लोन ऐप को इंस्टॉल न करें कटोकि ऐसे ऐप आपकी निजी जानकारी दूसरी कंपनियों को शेयर करते है। मेल ID या फिर अनजान नंबर पर आए किसी भी लिंक को ओपन न करें। अथवा किसी भी अनजान मेल से मिली जानकारी पर रेजिस्टशन के लिए एक रुपया भी न भेजे।
(Be aware of cyber crime) अनजान लोगों से दोस्ती न करें सोशल साइट पर अथवा वीडियो काल पर न्यूड हरकत न करें इससे आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। कोई भी समान खरीदने या बेचने की बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे न भेजे ऐसे लोग खुद को आर्मी अफसर या फिर बड़ा अधिकारी बताते है। सोशल मीडिया पर कोई भी ADS देखकर कोई भी कार्य जैसे वीसा लगवाना या फिर लाइसेंस बनवाने के झाके में न आए क्योकि ऐसे लोगों आपको जाली लाइसेंस की PDF देकर ठगी का शिकार बना लेते है। किस भी अनजान जगह से कोई भी QR कोड स्कैन न करें।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आज भिलाई दौरे पर, करेंगे 3 नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : अपेक्स एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में वेतन हुआ डबल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश