इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: आज 27 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंच रहे है। गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होगें। जिसके चलते दोपहर करीब 2 बजे गृहमंत्री रायपुर पहुंचेंगे। इसके उपरांत करीब ढाई बजे रायपुर में (inaugurate NIA Bhawan) NIA की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेगें। बता दें कि अमित शाह BSF के विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो रहे है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि गृह मंत्री आज दोपहर को रायपुर पहुंचेंगे इसके उपरांत (inaugurate NIA Bhawan) NIA नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन करने के बाद साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में गृहमंत्री अमित शाह करीब 4 बजे पहुंचेंगे, इसमें BJP की और से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में (Modi@20 book) मोदी@20 पुस्तक पर चर्चा की जाएगी। PM मोदी की लिखी हुई इस पुस्तक पर अलग-अलग लोग चर्चा करेगें। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी कई विद्वान लोग शामिल होगें।
गृह मंत्री के बनाए हुए शेड्यूल में अचानक बदलाव किया गया है। बता दें कि पहले अमित शाह के शेड्यूल में BJP कार्यालय जाना भी तय था, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अब अमित शाह नहीं जाएगें। शाम के समय (Modi@20 book) @20 पुस्तक पर चर्चा खत्म होते ही गृह मंत्री वापिस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें। गृह मंत्री को मिलने के लिए नितिन नवीन और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी राजधानी पहुंचे।
प्रदेश के (CM Bhupesh Baghel) CM भूपेश बघेल ने अमित शाह को फोन करके पोला तिहार में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। CM ने कहा कि प्रदेश में पोला तिहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। CM हाउस में इस त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आप भी जरूर शामिल हो। हलाकि अमित शाह ने इसपर सही रूप से जवाब तो दिया। लेकिन इस बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है कि अमित शाह सीएम हाउस के इस आयोजन में शामिल होंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आज भिलाई दौरे पर, करेंगे 3 नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : अपेक्स एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में वेतन हुआ डबल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश