इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश के दो बैंक अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में वेतन हुआ डबल। यह वेतन में बढ़ोतरी पिछले करीब 10 वर्ष के अंदर ही हुई है। (CM Bhupesh Baghel) CM भूपेश बघेल ने इस प्रकार वेतन में हुई बढ़ोतरी पर नराजगी जताई है। यह वेतन में वृद्धि मध्यप्रदेश के बैंक के हिसाब से लगभग दोगुनी है। (Chief Minister ordered an inquiry) जिसके चलते CM ने इस मामले में जांच के लिए निर्देश जारी किए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे जिन पदों पर भी भर्ती होगी वह राज्य शासन के अनुसार ही समान वेतन पर होगी।
CM कि अध्यक्षता में वेतनमान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। (Apex & District Co-operative Central Banks) यह बैठक अपेक्स बैंक एवं प्रदेश के सभी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के नियमों और वेतन पर की गई थी। इसके चलते बैंक में विभिन्न पदों के अधिकारियों के वेतन की जानकारी ली, तो जानकारी मिली कि प्रबंध संचालक, वरिष्ठ प्रबंधक, तथा वरिष्ठ अधिकारियों का वेतन प्रदेश में मध्यप्रदेश के मुकाबले लगभग दोगुना है। (Chief Minister ordered an inquiry) जिसके चलते मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। जानकारी के मुताबिक प्रबंध संचालक के वेतन की बात करें तो लगभग 1.45 लाख है। जबकि 2.97 लाख वेतन बैंक कैडर के वरिष्ठ अफसर का है।
CM ने कहा कि बैंक में जो पद खाली है उनपर जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसके लिए करीब 2900 रिक्त स्थानों पर भारतीय होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोसाइटियों एवं बैंको के लिए करीब 15 वर्ष पुराने नियमों को बदला जाएगा इसकी जगह नए नियम बनाए जाऐगे। यह नियम लागु होने के उपरांत ही खाली पदों पर भर्तियां होगी। प्रदेश के लोगों को रोजगार देने के लिए व्यापमं के तहत भर्ती की जाएगी।
(Apex & District Co-operative Central Banks) जानकारी के मुताबिक अभी छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ प्रबंधक अधिकारियों का वेतन करीब 2 लाख 85 हज़ार से भी ज्यादा है जबकि मध्यप्रदेश की बात करें तो वेतन सिर्फ एक लाख 70 हज़ार ही है। ऐसे में साफ है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों का वेतन मध्यप्रदेश के अधिकारियों के लगभग डबल है। जिसके चलते जांच के निर्देश CM ने दिए है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आज भिलाई दौरे पर, करेंगे 3 नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : पर्यावरण विभाग ने पालिकाओं पर लगाया 17 करोड़ का जुर्माना, ये रही वजह