इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के कोरबा जिले में अब नया पावर प्लांट लगाया जाएगा। इस पावर प्लांट की क्षमता करीब 1320 मेगावाट की होगी। बता दें कि प्रदेश में यह सबसे बड़ा पावर प्लांट होगा। (power generation capacity will increase) इस नए बिजली घर के लगने से प्रदेश में बिजली उत्पादन की संख्या बढ़कर 4300 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। (CM Bhupesh Baghel) CM भूपेश बघेल ने सभी विषयो पर चर्चा के उपरांत ही पावर प्लांट लगाने के निर्देश दिए है। इससे आने वाले समय में प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति की जाएगी।
(1320 MW power house built) 25 अगस्त को मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) के निवास स्थान पर बिजली कंपनियों की समीक्षा की गई जिसके चलते बिजली की बढ़ रही मांग पर बात हुई। जिसके चलते यह बात सामने आई की वर्ष 2030 तक नया विद्युत प्लांट लगाने की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके चलते CM ने नया बिजली घर बनाने की बात कही। यह विद्युत उत्पादन संयंत्र कोरबा के पश्चिम में 2×660 मेगावॉट सुपर क्रिटिकल विद्युत का उत्पादन करेगा।
(1320 MW power house built) एन.के. बिजौरा जो राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक है उन्होंने कहा कि यह नया पावर प्लांट आधुनिक तकनीक के साथ लगाया जाएगा। इससे बिजली कि आपूर्ति तो होगी ही साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस नए प्रोजेक्ट के लिए पानी और कोयले की उपलब्धता के लिए डी.पी.आर जल्द ही तैयार करके कार्य तेज गति से किया जाएगा। ताकि जल्द ही यह प्लांट बनकर तैयार हो जाए।
भविष्य में बिजली की कमी को पूरा किया जा सके। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी के पास खुद की जमीन पहले से ही है। जिसपर यह पावर प्लांट का नया प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। कोयले के लिए कन्वेयर बेल्ट भी उपलब्ध है। अभी इन कन्वेयर बेल्ट का प्रयोग दूसरे पावर प्लांट में बिजली पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जिसके चलते इस प्लांट में बिजली का उत्पादन सस्ते में किया जा सकेगा। जैसे की पहले भी बताया गया है कि इससे आस पास के लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 8 महीने पहले बेचे गन्ना के अब तक नहीं मिले पैसे, किसानों में गुस्सा
यह भी पढ़ें : पर्यावरण विभाग ने पालिकाओं पर लगाया 17 करोड़ का जुर्माना, ये रही वजह