इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (11th and 12th Installment Released in the Account of Farmers)
छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए एक अच्छी खबर मैंने आई है। PM किसान योजना के तहत किसानो के कहते में 12वीं किस्त (pm kisan 12th installment) जारी करने वाली है। अबकी बार कुछ किसानो के खातों ने दो हजार की बजाए चार हजार रूपये डालें जायेगे। इस किस्त को सरकार 1 अगस्त 2022 से लेकर 30 नवंबर 2022 के बीच जारी कर सकते है।
जानकारी के अनुसार, PM किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अभी तक 11 वीं किसान किस्त नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि अबकी बार किसानो के खाते में इन दोनों किस्तों को एक साथ दिया जायेगा। PM किसान योजना के तहत किसानो के खाते में एक क़िस्त के दो हजार रूपये मिलते है। इन दोनों किस्तों को मिलाकर किसान के खाते में अब चार हजार रूपये एक साथ दिए जायेगे। जिसे किसान इस क़िस्त का लाभ उठा सकते है।
इस योजना का लाभ लेने वाले कुछ किसानो के खाते में क़िस्त भेजी कई और कुछ किसी समस्या के कारण क़िस्त का लाभ नहीं ले सके। बतया जा रहा है कि किसानो के खाते में 11 मई को खाते में पैसे डालें गए थे। जिन किसानो के खाते में पैसे नहीं पहुंचे है। उन किसानों को एक साथ दोनों PM kisan 12th installment किस्ते दी जाएगी। ये किस्ते उन्ही किसानों को मिलेगी जिन किसानों ने PM किसान योजना पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण किया है।
किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाना होता है। इस योजना का लाभ आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर रजिस्टेशन कर ले सकते है। इस योजना का लाभ आप ऑफलाइन भी ले सकते है। जिला के जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क करना होगा।
यह भी पढ़े : गरियाबंद के थाने में ASI ने ली फांसी, सफाईकर्मी ने देखा शव