इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 3 दिन में ही स्वाइन फ्लू से 3 लोगों कि मौत हो गई है। हालांकि एक महीने में ही कुल 7 मौत हो चुकी है। (Active Patient) प्रदेश में मरीजों की संख्या की बात करें तो कुल 141 मरीज है, जिन्हें स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाया गया है। जबकि 70 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है, कि जांजगीर-चांपा में रहने वाली एक महिला की स्वाइन फ्लू के कारण इलाज के चलते बिलासपुर में ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस 35 वर्षीया महिला को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में रेफेर किया था। जिसके चलते वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाई गई। कल 24 अगस्त को इस महिला की मौत हो गई।
(New Cases) प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इस माह में काफी उछाल देखने को मिला है। जैसे कि पहले भी बताया गया है कि प्रदेश में पहले 68 मरीज थे, जिनमे 6 नए मरीज मिलकर सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई है। बिलसपुर में ही 3 लोग संक्रमित होने की खबर आ रही है। इनमें से 2 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
(New Cases) प्रदेश के कुल 28 जिलों में से करीब 16 जिलों में संक्रमण के मरीज आ चुके है। इन जिलों के नाम रायपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, कोरिया, बलौदा बाजार, राजनांदगांव,धमतरी, दुर्ग, बालोद, कवर्धा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर,जांजगीर-चांपा और गरियाबंद में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए है। जिनमें से 10 से भी ज्यादा जिलों के मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि ओडिशा के भी कुछ मरीजों का इलाज छत्तीसगढ़ में ही हो रहा है।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है। लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए