इंडिया न्यूज़, Chhattisargh : (ASI hanged himself in Gariaband police station) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस स्टेशन में ASI ने फांसी लगाने का मामला सामने आया है। ASI कल थाने में अपनी ड्यूटी सही तरिके से कर रही थे। और सभी के साथ समान्य व्यवहार कर रहे थे। सभी के साथ अच्छे से बातचीत कर रही थे। किसी कोई भी कुछ एहसास नहीं हुआ था। आज सुबह हु उनका शव रस्सी से लटका मिला है। शव के बारे में उस वक्त पता चला जब एक सफाईकर्मी थाने में सफाई के लिए गया था।
जानकारी के अनुसार, मृतक ASI शंकरलाल सिदार बलौदाबाजार जिले के रहने वाले थे। सिदार पुलिस थाने के ऊपर बने कमरे में ही अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रहते थे। जानकारी मिली है कि उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी कई दिनों से छुट्टी लेकर गए हुए है। कल भी शंकरलाल अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। उस समय भी सभी के साथ बातचीत कर रहे थे। उनके साथ काम करने वालो ने बताया कि वे सभी के साथ सामान्य बातें कर रहे थे उनके व्यवहार से पता ही नहीं चल रहा था कि उन्हें कोई समस्या है।
सफाई कर्मचारी ने बताया कि हर रोज की तरह कला भी साहब खाना खाकर ऊपर ही सो गए थे। आज सुबह जब हम सफाई करने के लिए थाने में पहुंचे तो साहेब का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इस मामले की सूचना TI और दूसरे पुलिसकर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंच कर शक को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा। पुलिस ने इस मामले की सूचना ASI के परिवार वालो को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत का कोई सबूत नहीं मिला है।