इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते ही जा रहे है। (2 Died in last 2 days) कल ही एक मरीज की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हुई थी, और आज फिर एक मरीज ने स्वाइन फ्लू के कारण दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब पिछले 45 दिन में यह 6वीं मौत हुई है। हालांकि यह मौत स्वाइन फ्लू से ही हुई है, इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। यह मौत रायपुर के (AIIMS) एम्स अस्पताल में इलाज के चलते हुई है।
(Swine Flu) राजनांदगांव जिले के एक 72 वर्षीया मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसे रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में इलाज के चलते मरीज में स्वाइन फ्लू का संक्रमण होने की बात सामने आई। बता दें कि मरीज को शुगर भी थी और एक पैर में गैंग्रीन था। हालांकि इतनी बीमारियों के चलते उनकी मौत हो गई।
(2 Died in last 2 days) इस मौत को कोमॉर्बिडिटी के रूप में दर्ज किया गया है। अर्थात मरीज को स्वाइन फ्लू के साथ अन्य बीमारियां भी थी। 22 अगस्त को भी एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कुछ ही समय में 6 मौत हो चुकी है। अभी स्वाइन फ्लू का खतरा टला नहीं है।
स्वाइन फ्लू संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है। जानकारी के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ महीने में ही रायपुर में 65 से भी ज्यादा मामले स्वाइन फ्लू के मिले है। हालांकि ओडिशा के भी कुछ मरीजों का इलाज रायपुर के अस्पताल में ही चल रहा है। राजधानी के चंगोराभाठा एवं गुढ़ियारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित पाए गए है। अभी भी प्रदेश में 61 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है। लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए