इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: सीवीआरयू विश्वविद्यालय (CVRU University) में थल सैनिक कैंप चल रहा है। इस कैंप में से सागर कैंप के लिए 4 कैडेट्स का चयन किया है। इन कैडेट्स का चयन मैप रीडिंग,टेंट पीचिंग, फायरिंग, हेल्थ एंड हाईजीनिक के लिए किया गया है। इस कैंप के चलते ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एके दास ने कैंप का जायजा लिया। इसके चलते कैडेट्स को अनुशासन और एनसीसी के महत्व के बारे में बताया गया। डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय में 20 दिन के लिए कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था।
(Selection of 4 NCC Cadets) यह कैंप 22 जुलाई से 10 अगस्त तक चला था। इसके उपरांत अब सीवीआरयू में 8 दिन के लिए थल सैनिक कैंप आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि इस कैंप में कंबाइन इन वॉल ट्रेनिंग कैंप में जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ था उन्हें ही इस कैंप में शामिल किया गया है। इस कैंप में करीब 350 कैडेट्स शामिल हुए है। मध्य प्रदेश बटालियन सागर में होने वाले कैंप के लिए (Selection of 4 NCC Cadets) इसमें से 4 एनसीसी कैडेट्स को चयनित किया गया है। मैप रीडिंग में महेश राजपूत, फायरिंग में राजीव विश्वकर्मा, टेंट पीचिंग में पूरन कुमार एवं हेल्थ एंड हाईजीनिक अबू तालिब खान चयनित किए गए हैं।
डॉ. सीवी रामन यूनिवर्सिटी में कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप 1 दिन के लिए आयोजित हुई। इस वर्कशॉप में कोटा ब्लाक के वनांचल आदिवासी व शिवतराई, कंचनपुर, जोगीपुर, मझगवां, खैरझिटी, बेलगहना सहित गोद ग्राम अमने, गेंदा, धनरस, टाडा, पंडाकापा अंचल के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप में +2 के बाद छात्र किस दिशा में अपना करियर बनाए इस विषय पर जानकारी दी गई।
इसके चलते नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमानी शुक्ला एवं मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर विवेक जोगलेकरने अलग-अलग योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, कोटा अंचल के हायर सेकेंडरी स्कूल शिवतराई के प्राचार्य जीएस ध्रुव, कुलसचिव गौरव शुक्ला, डॉ. एके श्रीवास्तव, संयोजक डॉ. मनीष उपाध्याय प्राचार्य नरेंद्र मिश्रा, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. एके ठाकुर,डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. निकेत शुक्ला मौजूद रहे। (Goodwill day celebrated) इसके अलावा सीवीआरयू में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस भी मनाया गया।