इंडिया न्यूज़, Weather Update : (Sunshine After Rain in the State ) छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद प्रदेश ने धूप खिली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी भी बारिश की संभावना जताई जा रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज सुबह हुई हल्की बुंदाबादी के बाद धूप निकली है। धूप निकलने के बाद अभी भी आसमान में बादल छाए हुए है। आज प्रदेश हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में कई दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी भारी बारिश की संभावना कम बताई जा रहे है। परन्तु प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश हो सकती है। खराब मौसम के कारण हवा में नमी बनी रहेगी। तापमान भी कम होगा। इस महीने के बाद वर्षा धीरे-धीरे कम हो जाएगी। इसके साथ ही रायपुर में अबकी बार 14 दिनों तक भारी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश और कुछ इलाको में हल्की से या बारिश होगी ही नहीं। इसमें प्रदेश के रायपुर शहर, अभनपुर, बलौदा बाजार, भाटापारा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, खैरागढ़, बिलासपुर, जांजगीर, चांपा, कोरबा,के साथ अन्य कई इलाको में बारिश नहीं हो होगी।
मौसम विभाग के मुताबित कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। जिसमे सबसे अधिक बारिश कांकेर जिले में हुई। इस बारिश में अंतागढ़ में 29.2 मिमी और पखांजुर में 22.2 मिमी बारिश दर्ज की है। इसी के साथ दुर्गकोंदल में 17.2 मिमी, चारामा में 16.5 मिमी और कांकेर में 14.8 मिमी, बारिश हुई है। आरंग में 2.5, रायपुर में फूलपुर के पास 1.6, लाभांडी में 1.4 और तिल्दा में 0.7 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विग के वैज्ञानिकों ने बताया कि अबकी बार प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज कि गई है। इसी के साथ ही प्रदेश के सरगुजा-दुर्ग के पांच जिलों में सूखे का खतरा बना हुआ है। इन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में तो 23 अगस्त की सुबह तक केवल 443 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से केवल 48% कम है। जशपुर में 42%, बलरामपुर में 30%, कोरिया में 28% और बेमेतरा में 24% कम बरसात हुई है।
यह भी पढ़े : बिलासपुर में पटवारियों का प्रांतीय सम्मेलन, संघ में विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा