इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: जिले में पुलिस ने चलाया (Aparna campaign) अपर्ण अभियान। इस अभियान एक तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 120 गुम हुए मोबाइल ढूंढ निकले है। यह फोन करीब पिछले 6 महीने से लेकर एक साल में चोरी या फिर गुम हुए थे। कुछ लोगों ने तो इस बात की आस ही छोड़ दी थी कि उन्हें कभी उनका फोन वापिस मिलेगा। लेकिन पुलिस ने एक आयोजन किया जिसका नाम आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास रखा। इसमें सभी के मोबाइल वापिस किये, हालांकि इस दौरान पुलिस ने साइबर क्राइम और सैक्सटार्सन के बारे में भी जागरूक किया।
(Police Won Trust After Finding 120 Missing Mobiles) SSP पारूल माथुर ने कहा कि जब देखा गया जिले में फोन गुम की करीब 500 से भी ज्यादा शिकायतें आई हुई है। तो इस बात की जानकारी साइबर सेल को देने की बात कही गई। जिसके चलते साइबर टीम ने इस बारे में जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कुछ मोबाइल सिम बदलकर देश के अन्य राज्यों में चल रहे थे। (Aparna campaign) हालांकि अभियान चलकर करीब 120 मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सभी मोबाइल वापिस लौटाए गए है। (People’s faces blossomed) जिससे सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे है। ऐसा करके पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया ।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा कि जिले में करीब 500 फोन गायब होने कि सुचना मिली थी । जिसके चलते मोबाइल को ट्रेस करके 500 में से 120 मोबाइल ढूढ़ लिए गए। हालांकि जो फोन दूसरे राज्यों में चल रहे है उनके लिए दूसरे राज्यों की पुलिस को सूचित किया गया है। बता दें कि मिले हुए फोन में से ज्यादातर शहर के आस-पास के क्षेत्र में चल रहे थे।
(Police Won Trust After Finding 120 Missing Mobiles) मोबाइल मिलने के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें लोगों को उनके 120 मोबाइल वापिस किये गए। इस आयोजन में SP पारुल माथुर के साथ ही एसआइ प्रभाकर तिवारी, विकास राम, नवीन एक्का, दीपक यादव, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज,शकुंतला साहु व एसीसीयू की टीम के सदस्य उपस्थित रहे। ऐसा करके पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया ।
(People’s faces blossomed) जिन लोगों के मोबाईल खो गए थे उनमे से इन लोगों के मोबाइल वापिस किये गए है : सुमित ओगरे, नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, रमाकांत नेताम, राजकुमार साहू, लता साहू, अभिषेक आनंद, मोहम्मद हफीज खान, लेखचंद बंजारे रिचा चावला, ओमप्रकाश शुक्ला, ,सतीश अग्रवाल, चंद्रकुमार दुबे आदि को एसपी पास्र्ल माथुर ने फोन वापस किए।