इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में लगातार करोड़ो के कोयले की चोरी हो रही है। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी को नहीं पकड़ा। प्रदेश के बलरामपुर एवं सूरजपुर में अवैध खनन करके कोयला चोरी किया जा रहा है, जिसे बाजार में अच्छी कीमत पर बेचा जा रहा है। (Theft of Coal) जानकारी के मुताबिक यह चोरी रसूखदार राजनेताओं और खनिज विभाग एवं पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है। इस बात की जानकारी अधिकारियो को भी है, लेकिन फिर भी चोरों तक नहीं पंहुचा गया। इस कोयले की चोरी से शासन को करोड़ो का नुकसान हो रहा है।
(1 thousand youth involved in mining) गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग युवकों को पैसे का लालच देकर कोयला खदान से खनन करवाते है। यह खनन से कोयले की चोरी करके डिपो या फिर ईंट भट्ठों में कोयले को इकट्ठा किया जाता है। जानकारी के मुताबिक खनन करवाने के लिए पास के गांव से लोगों को शराब और पैसे का लालच दिया जाता है। जिसके चलते करीब 2 हज़ार रुपये के साथ शराब देने की बात करके अवैध खनन करवाया जाता है। (1 thousand youth involved in mining) खनन में करीब 1 हजार युवा लगे हुए है।
(Millions of coal theft every month) बलरामपुर एवं सूरजपुर जिले में दो मुख्य खदानों के अलावा भी कई अवैध खदानों से कोयले की चोरी हो रही है । इसमें मुख्यतः गांव बुडाडांड, सिलफिली, मरकाडांड, जगरनाथपुर, दुप्पी, चौरा,पखनापार, धजागिरी के जंगल से कोयले की चोरी की जा रही है। (Theft of Coal) इन स्थानों से कोयले की चोरी करके पास के खेतों में छुपाया जाता है। यह कोयला 2 रुपये में खरीदकर 6 रुपये में बेच दिया जाता है।
(Millions of coal theft every month)इन स्थानों से करीब 30 से भी ज्यादा गाड़ियों में कोयला भरकर बाहर निकला जाता है। तस्कर इस कोयले को युवाओं से करीब 2 से 3 रुपये में खरीदते है जबकि डिपो ने 6 रुपये तक भी बेच देते है। हालांकि पुलिस भी इस मामले में कार्यवाही करती है लेकिन फिर भी कोयले का खनन लगातार जारी है। इसे अभी तक नहीं रोका जा सका। क्योकि अभी तक पुलिस मुख्य चोरों तक नहीं पहुंच पाई।