इंडिया न्यूज़, Raipur : (Jas Manak Live Concert ) रायपुर में कल रविवार की रात पंजाबी सिंगर जस मानक के लाइव कंसर्ट में हंगामे का मामला सामने आया है। पंजाबी सिंगर अपने हिट गीतों को सुना रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचे जस मानक के फैन उनके गीतों पर डांस कर रहे थे। इस दौरान सभी लोग नशे में झुमते नजर आये। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने इस कार्यक्रम में नाबालिगों को शराब परोसे जाने की शिकायत पहले ही जिला प्रशासन से की थी। आरोप है कि इस कार्यक्रम में क्षमता से अधिक भीड़ को इक्क्ठा किया गया था। जिसके कारण भगदड़ मची और महिओ के साथ छेड़छाड़ की गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित ललित महल में जस मानक लाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा लोग इक्क्ठा हुए थे। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम में 2 हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली थी। थाना प्रभारी विरेंद्र चंद्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनुमति के आलावा भी बहुत से लोग इस कार्यक्रम में पहुँच रहे थे। लोगो कोई भीड़ इतनी थी की एंट्री के वक्त लोग धक्का-मुक्की करने लग गए। पुलिस ने हालात को संभालने कि कोशिश भी की परंतु भीड़ अधीक होने के कारण और फोर्स बुलानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रोग्राम का पहले से ही विरोध कर रहे थे। यूथ विंग के नेता विकास दास मानिकपुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी युवाओं को नशे में धुत किया गया था। शराब के साथ अन्य नशे गांजा अफीम जैसे पदार्थ दिए गए थे। इस प्रोग्राम में 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को एंट्री दी ज आरही थी। जिनको शराब और अन्य नशे की हालत में झूम रहे थे। बहुत से नाबालिक लड़के सिगरेट और भांग जैसे धूम्रपान कर रहे थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा की इवेंट (Odisha company event ) कंपनियों ने करवाया था । फ्यूजन पिटारा इवेंट और गुरु इवेंट नाम की कंपनियां ओडिशा के काटाभांजी से ऑपरेट करती हैं। इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले लोगो का फ़ोन नंबर भी मिलाया गया परंतु किसी भी प्रकार कि कोई सूचना नहीं मिली।
ओडिशा की कंपनी का इवेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बहुत से लोगो को एंट्री ही माहि मिली थी। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जस मानक को देखने के लिए शहर में भीड़ लग गई। और हंगामा शुरू हो गया। बहुत से लोग बाहर ही घुमते रहे। इस कार्यक्रम में लोगो की भीड़ अनियंत्रित होने के कारण भगदड़ मच गई। लोग बाहर निकलने कि कोशिश करते रहे। जिस दौरान बहुत से लोगों की घायल होने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़े : मौसम खराब के चलते CM भूपेश की भोपाल फ्लाइट रद्द: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से होंगे शामिल