इंडिया न्यूज़, Raipur : जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर कार और बस की टक्कर में 5 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था की कार में सवार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। कार और बस की टक्कर लगने के बाद बस चालक और कंडेक्टर मौका देखकर भाग गए। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में सवार लोगो को वेल्डिंग कटर की मदद से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर जाने के लिए यात्रियों से भरी एक बस करीब 3-4 बजे निकली थी। सुबह से निकली यात्रियों की बस मेटावाड़ा पुल के पास पहुंची थी। कुछ समय भीतर एक कार वह से निकल रही थी। बस चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। बस और कार की टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे से उड़ गए। कार में सवार पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पास के पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
बस और कार की टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकलना शुरू किया। बस चालक और कंडक्टर मौका देख कर भाग निकले है। जिनकी तलाश की जा रही है। कार में फसे घायलों को काफी समय के बाद निकला गया था। पुलिस ने सभी कार सवार लोगो को पास के जगदलपुर अस्पताल में रेफर किया गया। परंतु अस्पताल से पहल ही सभी ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घायलों को कार से गैस वेल्डिंग से कार की हिस्सों को काट कर बाहर निकला गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 युवक जगदलपुर के अलग-अलग जगहों रहने वाले है। एक युवक सुकमा का है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।