इंडिया न्यूज़, Raipur News: आज 19 अगस्त को प्रदेश की राजधानी रायपुर में मटकी फोड़ो आयोजना होने जा रहा है, यह आयोजन शाम को करीब 4 बजे होगा, इस आयोजन में मटकी फोड़ने वालों के लिए लाखों के इनाम रखे गए है। बता दें कि जो भी 20 मिनट केअंदर मटकी को फोड़ देगा उसे करीब 3,51,000 की राशि इनाम में दी जाएगी। जिसके चलते मटकी फोड़ने वाले कुछ ही समय में लाखों के हक़दार हो जाएगें।
यह कार्यक्रम जन्माष्टमी के त्यौहार के कारण रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गुढ़ियारी इलाके के श्रीनगर रोड पर हांडी मैदान में होगा। यह प्रत्योगिता का आयोजन दही हांडी उत्सव समिति द्वारा सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है। इसके लिए लाखों के इनाम होने के साथ ही 20 मिनट की समय सीमा भी रखी गई है।
कार्यक्रम के संयोजक हेमेंद्र साहू एवं बसंत अग्रवाल ने कहा कि इस प्रत्योगिता के लिए काफी टीमों ने रेजिस्टशन करवाया है। पुरे राज्य से युवा इस प्रत्योगिता में हिस्सा ले रहे है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि टीमों को मटकी फोड़ने के लिए करीब 20 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा गोविंदा टोली में महिलाओं के लिए भी 19 अगस्त को ही प्रत्योगिता रखी गई है। हालाकि इसके चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गए है
इस कार्यक्रम में मशहूर कलाकार दुकालू यादव जस गीतों गाकर परफॉर्म करेगें। इसके अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा से भी रूद्र तांडव और घंटा बाजा टीम भी इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आएगी। बता दें कि इस आयोजन इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसके चलते कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें।
मटकी की ऊंचाई करीब 50 से 60 फिट तक रखी गई है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि इन टीमों को सिर्फ 20 मिनट में तोड़ने की चुनौती रखी है। जो टीम इस निर्धारित समय के अंदर मटकी फोड़ देगी उसको करीब 3.5 लाख से भी ज्यादा का इनाम दिया जाएगा। इस आयोजन में विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल होगें।