इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: हिमगिर स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक सप्ताह के लिए 62 ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर रेल मंडल में चौथी रेल पटरी को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा होने के लिए खेद जताया है। प्रदेश में लगातार कई गाड़िओ को रद्द किया जा रहा है। अभी हाल ही में करीब 63 ट्रेनों को रद्द किया गया था। पिछले करीब 6 महीने से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। फरवरी से लेकर अब तक ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। कभी कोयला तो कभी विकास कार्यों के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 6 अगस्त से अब तक करीब 68 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि 17 अगस्त से सभी गाड़ियों को फिर से चला दिया गया है। इसी के बिच रक्षाबंधन का त्यौहार भी आया था। जिसके काफी लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन अवधि में रेलवे ने रीटा स्टील साइडिंग और कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड को जोड़ने के चलते रेलों को बंद किया था।
21 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक हावड़ा से पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस को रद्द किया गया है इसके अलावा पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, टाटानगर – इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है।
इस समय अवधि में हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दुरन्तो एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हावड़ा दूरन्तो एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दूरन्तो एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दूरन्तो एक्सप्रेस, हटिया-पुणे एक्सप्रेस, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, भूवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, को रद्द किया गया है। इसके अलावा भी कई ट्रेनों को 22 अगस्त से 28 अगस्त तक एक-एक दिन के लिए रद्द किया गया है।
इसके अलावा भी कई ट्रेनों को 22 अगस्त से 28 अगस्त तक एक-एक दिन के लिए रद्द किया गया है। पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस को 24 से 25 अगस्त तक रद्द किया गया है। वास्कोडिगामा-जसीडीह कल से 26 अगस्त तक रद्द किया गया है। पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को 22 से 29 अगस्त तक रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें : रायपुर से पकड़े गए 3 गांजा तस्कर, 4 साल में 11 करोड़ से भी ज्यादा का गांजा जब्त किया