इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में हाल ही में सेना भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके चलते अब प्रदेश में अग्निवीर की पहली भर्ती होगी। इस भर्ती का आयोजन प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही किया जा रहा है। थल सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर युवा इसके लिए आवेदन कर सकतें है। यह भर्ती के लिए आवेदन 3 सितंबर तक लिए जाएगें।
अफसरों का कहना है कि इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान जो मेल ID दी जाएगी बाकी की जानकारी उसपर दी जाएगी, कि कब भर्ती होगी, हालांकि इसके लिए भी समय 1 नवंबर से 5 नवंबर तक का रखा गया है। भर्ती के लिए आयु 1 अक्टूबर 2022 तक गिनी जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास पैन कार्ड, बैंक खाता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।
जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी से 1600 मीटर कि दौड़ लगवाई जाएगी, जबकि 9 फिट का गड्ढा कूदना जैसे परीक्षण के अलावा कम से कम 6 बीम लगवाकर देखे जाएगें। बेलेंसिंग बीम पर चलने के भी अंक शामिल किए जाएगें। जो अभ्यर्थी शरीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगें बाद में उनकी चिकित्सा परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा पास कर लेंगे बाद में उनकी परीक्षा लिखित रूप में भी ली जाएगी। जिसके बाद ARO प्रवेश पत्र देगा। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया फ्री में हो रही है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
जानकारी के मुताबिक करीब 4 ट्रेड में भर्ती प्रक्रिया होगी। अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) , अग्निवीर ट्रेडमेन और अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में भर्ती होगी। इन ट्रेड अलग-अलग 4 ट्रेड के लिए शिक्षा के स्तर भी अलग-अलग ही रखे गए है। बता दें कि आयु कि सीमा भी अलग-अलग ही रखी गई है।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)
नोट अनुसूचित जाती के लिए विशेष छूट
अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर (तकनीकी)
अग्निवीर (तकनीकी)
अग्निवीर ट्रेडमैन
एनसीसी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को बोनस मिलेगा एवं अनुसूची वालो के लिए विशेष छूट राज्य, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी छूट सेवारत सैनिक के पुत्र होने होने पर भी छूट दी जाएगी। सभी के लिए जाति और वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र का होना जरूरी है।
सभी अभ्यर्थी भर्ती में आने से पहले शरीर की छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करवा ले। इसके साथ ही एक कागज पर गांव का नाम, डाकघर व पिन कोड पोस्ट, तहसील, अदि इंग्लिश में लिखकर लाए। भर्ती में मोबाइल फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध होगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ा, मांग 12 प्रतिशत की