इंडिया न्यूज़, Bemetara News: प्रदेश के बेमेतरा जिले के पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी, जिसके बाद पोर्टल बंद कर दिया गया है। बता दें कि अभी भी जो विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है उसके लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। अभी तक 3 बार मेरिट सूची तैयार कर दी गई है। लेकिन सीटें अभी भी खाली है। जिसके चलते कुलपति ने 26 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन लेने की बात कही है। लेकिन एडमिशन मेरिट के आधार पर ही दिए जाएगें।
जानकारी के मुरबिक पंडित नेहरू कॉलेज में अभी तक 438 छात्रों का एडमिशन बीएससी प्रथम वर्ष में हुआ है, जबकि कुल सीटें 545 है। बता दें कि जिन विद्यार्थियों का 16 अगस्त से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन नहीं हो पाया इसके लिए ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प रखा है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि अभी तक कुल 3 बार प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी गई है लेकिन सीट नहीं भर पाई। इसका मुख्य कारण जिन विद्यार्थियों का प्रथम सूची में नाम आया था उन्होंने इस कॉलेज में प्रवेश के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। जिसके चलते ज्यादातर कोर्स की सीटें अभी खाली है।
प्राचार्य प्रेमलता गौरे ने कहा कि 16 अगस्त को विद्यालय में दाखिले का अंतिम दिन था। अगर BA में प्रवेश की बात करें तो इस कॉलेज में 260 सीटें है जिनमें अभी तक 220 विद्यार्थियों का ही दाखिला हुआ है। बीएससी बायो में भी 110 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है जबकि कुल सीटें 140 है। जिसके चलते 30 सीटें अभी भी रिक्त है। बीएससी गणित की तो अभी आधी सीटें ही भरी है। बता दें कि बीएससी गणित में कुल 61 सीटें है जिनमें से केवल 31 सीटें ही भरी है। बीकॉम प्रथम वर्ष कि बात करें तो इसमें केवल 53 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है जबकि कुल सीटें 80 है।
पीजी काॅलेज के प्राचार्य पीपी चंद्रवंशी ने कहा कि अभी 26 अगस्त तक कुलपति ने एडमिशन के लिए अनुमति दें दी है। जिसके चलते जिन छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में है या फिर जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किए। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ख़ुशी की बात है कि अब विद्यार्थी ऑफलाइन भी आवेदन कर सकतें है। बता दें कि कुलपति ने मेरिट लिस्ट के अनुसार ही एडमिशन दिए जाएगें। पीजी कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो अभी तक 1224 ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके है। जबकि कॉलेज में कुल 600 सीटें ही है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ा, मांग 12 प्रतिशत की