इंडिया न्यूज़,Raipur News: गांधी फिल्म महात्मा गांधी के जीवन पर बानी हुई है। प्रदेश की सरकार अब फिल्मों से देश का इतिहास आजादी पढ़ना चाह रही है। इसी के चलते रिचर्ड एटनबरो की गांधी फिल्म को प्रदेश के 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को दिखने के लिए चुना गया है। स्कूल शिक्षा विभाग इस फिल्म को थिएटर में ले जाकर दिखाएगा। हालांकि जिन स्कूलों के नजदीक थिएटर उपलब्ध नहीं है उन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर के मध्य से फिल्म दिखाई जाएगी।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा तिरंगा अभियान के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में यह आयोजन 20-30 अगस्त को किया जाएगा। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने जिला शिक्षा अधिकारियों, सभी कलेक्टरों, मिशन समन्वयकों को इस बात के निर्देश भेजे है। जिसके तहत सभी 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को यह फिल्म दिखाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के चलते प्रदेश के सिनेमा हाल में 20 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक एक विशेष समय रखा जाएगा, जिसके अंदर 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को थिएटर में लेजाकर यह फिल्म दिखाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक यह फिल्म थिएटर में फ्री दिखाई जाएगी। इस फिल्म को थिएटर में दिखने के लिए सभी स्कूल मिलकर थिएटर में बैठक करेंगे और समय का भी निर्धारण करेंगे। जिसके चलते थिएटर में उपलब्ध सीटों के आधार पर ही बच्चों को इन दिनों थिएटर में फिल्म देखने के लिए ले जाया जाएगा। इसके लिए स्कूल द्वारा बच्चों को थिएटर में ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिस स्कूल के नजदीक थिएटर नहीं है उनमें फिल्म स्मार्ट क्लास में ही दिखाई जाएगी।
बड़े निजी स्कूलों की बसों का प्रयोग सरकारी स्कूलों के बच्चों को थिएटर तक लेन लेजाने के लिए किया जाएगा। जिसके चलते निर्धारित समय पर थिएटर में पहुंच और निर्धारित समय पर ही बच्चों की थिएटर से वापसी हो सकेगी। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के हर बच्चे के मन में देशभक्ति की भावना जगाना है। फिल्म में महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई भूमिका का वर्णन किया गया है। बता दें कि इस फिल्म ने 8 अकादमी अवार्ड भी जीते है। इसी देश कि लगभग सभी भाषाओ में भी बदला गया है।