इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में बिजली का करंट लगने से तीन लोगो की मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है की ये सब बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। जिसके कारण गांव और खेतो में बिजली के खंबों पर तारे रसी की भांति लटकी हुई है। जिसकी वजय से गांव के लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत गांव वालो ने कई बार बिजली विभाग को दी है। जिसकी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। रस्ते में जाते हुए दो किसानों के ऊपर 11 केवी की बिजली की तार गिर गई। जिनको मौके पर पास के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस पूरी घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को कहा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव के पास खेतो की और जाने वाली सड़क के पास एक बिजली का खंबा लगा हुआ है। जिसके ऊपर कई दिनों से 11 केवी का तार लटका हुआ है। जिसमे प्रतिदिन बिजली चलती रहती है। इस मामले की शिकायत कई बार की गई। लेकिन इस पर बिजली विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज सुबह दो किसान अश्वनी भारद्वाज के साथ राकेश जांगड़े खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। राते में सड़क के पास उनके ऊपर बिजली की तार गिर गई। मौके पर ही हॉस्पिटल ले जाया गया।
दूसरा हादसा बलौदाबाजार में कल सुबह के दिन एक महिला कपड़े धो रही थी। जिनको सुखाने के लिए छत पर चढ़ी थी। पास से गुजर रही नागि बिजली की तारो की चपेट में महिला आ गई। अपनी माँ को बचने के लिए दोनों बच्चे उसके पास पहुंचे और उनकी भी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सुचना पुलिस को मिली मौके पर ही पुलिस ने पहुँच कर शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना दामाखेड़ा गांव में कमलेश्वरी देवांगन, उसके बेटे शेष कुमार और बेटी जया देवांगन की बिजली का करंट लगने से मौके पर हो मौत हो गई। जिसके कारण घर और मोहल्ले में मातम पसर गया।
कोरबा जिले से भी दो भाई रक्षा बंधन के दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने गए थे। रस्ते में एक विशाल पेड़ गिरा हुआ था। जिसके ऊपर बिजली कि तारे भी थी। उनकी चपेट में आकर एक भाई को करंट लगा। मौके पर दूसरे भाई ने उसी जान बचाई। इस पेड़ को गिरे कई दिन हो गए है। जहां कई बार लोगों को करंट लग चुका है। इसकी शिकायत बिजली विभाग को करि गई। परंतु अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
ह भी पढ़ें : 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आईपीएस समेत 10 पुलिस ऑफिसर होंगे सम्मानित
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी