इंडिया न्यूज़, Raipur News : जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखो की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल युवक को नेवी में नौकरी में नौकरी लगाने के नाम पैसे मांगे थे। आरोपी ने कुछ साल पहले ही युवक से मुलाकात के दौरान उसे नौकरी की बात कही थी। इसके के लिए युवक ने पैसे मांगे थे । युवक ने पैसे दे दिए और नौकरी नहीं मिली । पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, युवक के भाई ताराचंद ने बताया कि चार साल पहले मेरे भाई से बाराद्वार बस्ती निवासी पवन गुप्ता से मुलाकात हुई थी। मेरे भाई को नेवी में नौकरी दिलवाने की बात कही थी। और उसे 4 साल पहले 3 लाख 67 हजार लिए थे। उसके बाद अभी तक भाई को नौकरी नहीं मिली। गुप्ता के घर पैसे लेने के लिए भी गए परंतु इधर उधर की बातें बना कर पैसे नहीं दे रहा है। आरोपी के खिलाफ सिदार ने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी गुप्ता के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गुप्ता को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अकलतरा क्षेत्र के एक युवक से भी 2.5 लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर लिए है। इसी प्रकार युवक ने कुल मिलाकर 6 लाख की ठगी की है। दोनों मामलों में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों युवकों के पैसे लौटाने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें : 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आईपीएस समेत 10 पुलिस ऑफिसर होंगे सम्मानित
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस