होम / शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली

• LAST UPDATED : August 14, 2022

इंडिया न्यूज़ छत्तीसगढ़: Rakesh Jhunjhunwala Passes Away : शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राकेश झुनझुनवाला को अपने कॉलेज टाइम से ही निवेश करने में दिलचस्पी थी। हाल ही में झुनझुनवाला ने एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी। हाल ही में अकाशा एयरलाइंस पर उन्होंने निवेश किया था।

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, कुछ सप्ताह पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उनका निधन किन कारणों से हुआ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जानकारी के मुतबिक, आज सुबह 7 बजे के करीब उनका निधन हो गया। झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निश्था व दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away

झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, वह अद्भुत व्यक्ति थे। जीवन से भरपूर, हाजिर जवाबी और व्यावहारिक थे। उन्होंने कहा, झुनझुनवाला अपने पीछे आर्थिक दुनिया में चाप छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत भावुक थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं ।

 

1985 में 5000 रुपये से की थी निवेश की शुरुआत

राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। वह जब कॉलेज में थे तभी से उन्होंने शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। यहां से स्नातक होने के बाद ही उन्होंने शेयर मार्केट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था।

झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी। सितंबर, 2018 तक यह निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया था। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 43.39 हजार करोड़ रुपये है।

राकेश झुनझुनवाला ने में टाटा टी के शेयर से अच्छा प्रॉफिट मिला था। झुनझुनवाला ने टाटा टी के 43 रुपए के हिसाब से 5000 हज़ार शेयर खरीदे थे। टाटा टी कंपनी के शेयर 3 महीने में ही 143 रूपये का हो गया। इस निवेश से राकेश का निवेश किया गया पैसा लगभग 3 गुना हो गया। जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन, मेट्रो ब्रांड, स्टार हेल्थ अदि कंपनियों में निवेश किया हुआ है।

राकेश झुनझुनवाला की एविएशन सेक्टर में निवेश

बहुत सारी कम्पनियो और कई तरह के व्यापारों में निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में अकाशा एयरलाइंस पर भी निवेश किया था। इसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी झुनझुनवाला के पास थी। यह निवेश ऐसे समय में किया गया था, जब ज्यादातर विमानन कंपनियां घाटे में चल रहीं हैं। अकाशा एयरलांइस ने अपनी उड़ानों के लिए अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी 72 बोइंस 737 मैक्स विमानों की खरीदा था । एविएशन सेक्टर में राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया।

  यह भी पढ़ें :       Redmi K50 एक्सट्रीम एडिशन 6.67-इंच डिस्प्ले AMOLED फीचर और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च, यहाँ जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस

यह भी पढ़ें  : जशपुर में हाथियों ने मचाया कहर, मकान तोड़ने के साथ फैसले भी की खराब

यह भी पढ़ें : भिलाई में आज डेडलिफ्ट टूर्नामेंट 10 बजे से शुरू, RAW के निर्देश से हो रहा आयोजन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox