इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में आज से अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से भी पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसके चलते आज दोपहर करीब डेढ़ बजे सांसद मोहन मंडावी रेल को हरी झंडी देगें। बता दें कि यहां रेल की पटरी बनाने का कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है। जानकारी के मुताबिक यह कार्य करीब 3 वर्ष पहले 2019 में पूरा होने की समय सीमा थी, लेकिन नक्सली एरिया होने के चलते यह कार्य में ज्यादा समय लगा।
सांसद मोहन मंडावी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दोपहर 1:35 पर रवाना करेगें। जिसके चलते प्रतिदिन एक रेल दोपहर डेढ़ बजे अंतागढ़ से रवाना होगी, यह ट्रेन का केंवटी पहुंचने का समय 1:50 है। जबकि 2 बजे भानुप्रतापपुर पहुंचेगी और शाम करीब 4 बजे यह रेल दुर्ग पहुंचेगी। हलाकि लोगों द्वारा सुबह के समय अंतागढ़ से रायपुर के लिए ट्रेन चलने की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक ट्रेन सुबह जल्दी ही रायपुर के लिए निकालनी चाहिए जबकि रात के समय वापिस अंतागढ़ पहुंचनी चाहिए, ताकि आस-पास के स्थानीय लोगों को इसका लाभ हो सके।
रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा से रावघाट तक रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। इसकी कुल लंबाई करीब 95 किलोमीटर की कही जा रही है। हालांकि गुदुम तक यह पटरी साल 2017 तक ही बिछा दी गई थी। जबकि साल 2018 तक यह कार्य भानुप्रतापपुर तक पूरा कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक केंवटी में रेल पटरी बनाने का कार्य थोड़ी लेट शुरू किया गया था। लेकिन 2019 तक यह कार्य पूरा होना था लेकिन अगले ही वर्ष कोरोना काल आने से भी यह कार्य की गति धीमी हुई।
जानकारी के अनुसार यह रेल पटरी बिछाने का कार्य 2021 में पूरा कर दिया गया था। इसकी टेस्टिंग भी इसी वर्ष में ही पूरी कर दी गई थी। लेकिन फिर भी इतने समय के बाद लोगों को राहत अब जाकर मिली है जिसके चलते एक पैसेंजर ट्रेन इस लाइन से चलाई जा रही है। जिसके चलते इलाके के लोगों को फायदा होगा क्योकि अब अंतागढ़ रायपुर तक ट्रेन चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में खाद की कमी से जूझ रहे किसान, समितियों के अलावा बाहर डीएपी 300 रुपये मेंहगा