इंडिया न्यूज़ Bilaspur News: प्रदेश में लगातार ही कई साइबर क्राइम के मामले देखने को मिल रहे है। हर बार अपराधी कुछ नए तरिके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। फेसबुक पर दोस्ती करके ठगने का तरीका भी कोई नया नहीं है, इसी जाल में फसकर एक छात्र ने करीब 50 हज़ार रुपये लुटा दिए और एक बजुर्ग को भी 40 हज़ार की चपत लगी है। बता दें की इस तरह की गैंग ने सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड एडिशनल एसपी जैसे लोगों को भी अपने जाल में फसाया है।
फेसबुक पर दोस्ती करके ठगने के कई तरीके आजमाकर बजमाश आजकल लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ऐसे में हाल ही में कुछ मामले सामने आए है जिसमें बदमाश अपनी लड़की के नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर लोगों को ठगते है। इसी मध्य से लोगों को कुछ इस प्रकार शिकार बनाया जा रहा है
कि लोगों से कुछ समय बातचीत कर उन्हें न्यूड वीडियो भेजी जाती है। वीडियो भेजने के उपरांत वीडियो कॉल की जाती है जिसके चलते न्यूड हरकतों की स्क्रीन रोड कर ली जाती है। इस स्क्रीन रेकॉर्डिंग से फिर जाल में फसाकर पैसे ठगे जाते है। ऐसी घटनाए लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। इसी के चलते एक बजुर्ग ने भी कलेक्टर को इस तरह की घटना से 20 लाख लूटने के बारे में बताया है।
अज्ञेय नगर के एक बजुर्ग को भी ठगी एक जल में ऑनलाइन मेसेजिंग ऐप के जरिये फसाया गया है। अब दिल्ली पुलिस का नाम लेकर धमकी दी जा रही है और पैसे भी मांगे जा रहें है। इसके अलावा एक छात्र की वीडियो ऐसे ही बना ली गई थी, जिसके चलते उससे 50 हज़ार की मांग की जा रही है। इन ठगों से छात्र काफी परेशान रहा है जिसके चलते उसने आत्महत्या के बारे में भी सोच लिया था। लेकिन जैसे ही उसे ठगी होने का अंदाजा हुआ तो वह पुलिस के पास भी गया लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक अब ठग अपना लड़की के नाम से प्रोफाइल बनाते है। इसके दौरान मेस्सेंजिंग ऐप पर ही रिक्वेस्ट भेजकर चैटिंग करते है और अपने झांसे में फिल्लिंग्स शेयर करके फसा लेते है, अगर आपको भी किसी प्रोफाइल से इस प्रकार के मेसेज आ रहें है तो सावधान रहिएगा।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में खाद की कमी से जूझ रहे किसान, समितियों के अलावा बाहर डीएपी 300 रुपये मेंहगा