इंडिया न्यूज़, Bastar News: प्रदेश में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिसके चलते मरीजों की संख्या अब 800 से भी अधिक हो गई है। इसी के चलते कल एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में डेंगू के चलते युवती को भर्ती करवाया गया था। जिसके उपरांत कल सुबह ही युवती की मौत हो गई। बता दें कि बस्तर में ही यह 6वीं मौत डेंगू के कारण हुई है।
अभी कुछ दिन पहले ही एक व्यपारी की भी इलाज के चलते ही मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 70 फीसदी से भी ज्यादा मरीज पिछले महीने में ही आए है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम के कई प्रयासों को बाद भी इस बीमारी की बढ़ती रफ़्तार को नहीं रोका जा सका।
जानकारी के मुताबिक युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आते ही, युवती को महारानी अस्पताल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। क्योकि महारानी अस्पताल में इलाज के चलते स्वाथ्य में कोई सुधर नहीं हुआ। जिसके उपरांत 10 अगस्त को सुबह ही युवती ने अस्पताल में आखरी सांस ली। सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू जुलाई में बस्तर में ज्यादा हावी हुआ है, क्योकि पिछले महीनें 4 लोगों की मौत जिले में डेंगू के कारण हुई थी। हालांकि अगस्त में तो यह हालत और खराब होते दिख रहे है क्योंकि महीनें के पहले 10 दिनों में ही 2 लोग अपनी जान गवा चुके है।
शहर के लोगो ने बातचीत के दौरान बताया कि सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देता और न ही कोई बात सुनता है। बुजुर्ग शेख अली रिजवी ने बताया कि यहां तो सफाई के लिए कोई आता ही नहीं, अगर कोई आ भी जाए तो केवल सफाई की बातें ही करते है सफाई नहीं होती। रिया ने कहा कि इस गंदगी के कारण यहां मच्छर बहुत पन्प रहे है जिसके चलते इस प्रकार की बीमारीयां फैल रही है। उन्होंने कहा कि बर्तन कपड़ा भी नालीयों के उपर बैठकर धोने पड़ रहे है। पुराना बस स्टैंड के सामने तो हालात और भी ज्यादा खराब है।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी ने जीता सिल्वर, बोली ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube