इंडिया न्यूज़, Raipur News: जून महीने की तुलना में अब प्रदेश में कोरोना ने पहले से ज्याद रफ़्तार पकड़ी हुई है। जिसके चलते प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया को भी तेज करना जरूरी है। लेकिन फ़िलहाल बूस्टर डोज़ की बात करें तो अभी तक प्रदेश में कुछ ज्यादा लोगों को यह टीका नहीं लगा है। अभी तक कई सरकारी कर्मचारियों ने भी यह डोज़ नहीं लगवाई है। जिसके चलते सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ही कैंप लगाने का निर्णय लिया है। बता दें कि आज से इस अभियान की शुरुआत सरकारी कार्यालयों में कैंप लगाकर की जा रही है। यह अभियान आज यानी 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में इस बात के आदेश जारी किए। यह बैठक 10 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए की गई थी। जिसके चलते 15 अगस्त के बाद ब्लॉक स्थलों पर भी ऐसे ही कैंप लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर 19 अगस्त से 21 अगस्त तक की समय अवधि में कैंप लगाए जाएगें।
इसके अलावा 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक वैक्सीन के लिए विशेष अभियान चलकर बूस्टर डोज की प्रक्रिया को और भी तेज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव मनिन्दर कौर द्विवेदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के चलते करीब एक महीने तक बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी। जिससे बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 92 फीसदी लोगों को ही दूसरी डोज़ लग पाई है, जबकि सिर्फ 38 लाख लोगों को ही बूस्टर डोज़ लगी है। एक 2 करोड़ 22 लाख से भी ज्यादा लोगों को अभी तक पहला टिका लग पाया है। जबकि करीब 2 करोड़ लोगों को दूसरा डोज़ लग चूका है। फ़िलहाल 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से काम करीब 32 लाख लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार घट गई थी। जो कि मार्च में घटकर 1240 ही रह गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि जून से पहले केस बहुत ही कम सामने आए है।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी ने जीता सिल्वर, बोली ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य