इंडिया न्यूज़, Raipur News: ED ने बंगलदेश से लेकर झारखंड तक के सोना चांदी के तस्करो को पकड़ा है। एजेंसी ने एक ऑप्रेशन के तहत बांग्लादेश,कोलकाता, छत्तीसगढ़ और झारखंड से तस्करों का खुलासा किया है। इन तस्करों से करीब 16.5 किलो सोना एवं 671 किलो चांदी बरामद की है। इसके अलावा 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा नगदी बरामद की है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग नियम के तहत यह कार्यवाई की गई। हलाकि अभी इस मामले की जांच चल रही है।
प्रवर्तन निदेशालय-ED ने 5 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक करीब 22 जगहों पर छपा मारा है। इस कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचने के लिए एक तस्कर का पीछा किया गया, जिसके चलते कई स्थानों पर छापेमारी कर सोना चांदी और नगदी बरामद की गई। कल शाम को ED ने इस कार्यवाही का विवरण जारी किया। जिसमें इस अभियान के तहत पकड़ा गया सोना-चांदी और नगदी की जानकारी दी।
इस जानकारी में यह भी बताया गया कि यह जब्ती बांग्लादेश से कोलकाता रायपुर तक के रूट से बरामद की है। कुछ दिन पहले प्रदेश के कई हिस्सों में चलाया गया तलाशी अभियान। इस अभियान में, हलवाई लाइन,रायपुर के पंडरी, सिविल लाइंस,घरों-प्रतिष्ठानों में, सराफा बाजार आदि स्थानों पर छानबीन की गई। इसके अलावा दुर्ग में भी टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की थी।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय को पिछले छापे में इस बात की जानकारी मिली थी कि सोने-चांदी की तस्करी सराफा कारोबारी म्यांमार से की जा रही है। जिसका एक पूरा लंबा नेटवर्क बना हुआ है। जिसके चलते ED ने इस नेटवर्क की जांच करते हुए बांग्लादेश से रायपुर के कनेक्शन को जोड़ा।
जिसके चलते इससे जुड़े सभी कारोबारियों पर एक साथ रेड मारी। तीन दिन में ही 22 स्थानों पर रेड मरी गई। हालांकि इस मामले में एजेंसी जल्द ही गिफ्तारी भी कर सकती है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि इस रेड के चलते करीब 16.5 किलो सोना जबकि 671 किलो चांदी के साथ ही एक करोड़ 41 लाख रुपये की नगदी भी जब्त की है।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी ने जीता सिल्वर, बोली ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube