इंडिया न्यूज़, Durg News: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में जुलाई महीने से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी के चलते जिले में वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह अभियान 10,12,16, अगस्त को तीन दिन के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान में 18 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु के करीब 8 लाख से भी ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डॉ. जेपी मेश्राम ने कहा कि यह अभियान शहर के साथ-साथ गांव में भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत नगर निगम इलाके में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर निगम के अधिकारी ही टीकाकरण के लिए व्यवस्था करेगें। इस महाअभियान के सरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर ही लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज़ के लक्ष्य की प्राप्ति तो बस होने ही वाली है । जानकारी के मुताबिक दुर्ग में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से काम उम्र के 98 फीसदी लोगों को पहली डोज़ लग गई है जबकि दूसरी डोज़ भी 96 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है।
जानकारी के अनुसार जिले में इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कुल 1285 स्थान चुने गए है। इनमें दुर्ग, पाटन, धमधा, भिलाई, निकुम, चरोदा जैसे स्थानों को चुना गया है। इनमें से 8 कार्यालयों, 8 धार्मिक स्थानों, 11 स्कूलों, 4 उद्योगों, 14 वार्डों और 525 गांवों तथा 720 अन्य स्थानों का चयन टीकाकरण के लिए किया गया है। इसके लिए सभी स्थानों पर 1285 टीमें कार्य करेगी। जिसके चलते इस महा अभियान को सफल बनाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार घट गई थी। जो कि मार्च में घटकर 1240 ही रह गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि जून से पहले केस बहुत ही कम सामने आए है।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन से आए मेडिकल के विद्यार्थियों की पढाई अधूरी, सरकार ने उठाया ये कदम…