इंडिया न्यूज़, Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। गोंडवाना महासभा में आज आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जयेगा। इस सम्मेलन में देश भर से प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य के हजारो आदिवासियों इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है। आदिवासी सम्मेलन में प्रदेश के CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यकर्म में मुख्या अतिथि के रूप पे शामिल होंगे। सम्मेलन में लोगो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के सेनिको तैनात किये गए है।
गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आईएएस नीलकंठ टेकाम ने बताया कि इस आदिवासी सम्मेलन के मुख्या वक्ता केन्या स्थित वामुला इंटरनेशनल के CEO डा. राबर्ट वाफुला पहुँच रहे है। टेकाम ने कहा कि पुरे संसार में आदिवासी जनजाति समाज के लोग रहते हैं। इस सम्मेलन के दौरान आदिवासियों के जीवन स्तर को सही करना है। अच्छी शिक्षा मिले इसके ऊपर सबसे ज्यादा जो दिया जा रहा है। आदिवासी समाज के लिए बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है।
कल रात मुख्यमंत्री सचिवालय में सभी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई। जिसमे समय समय पर किस स्थान पर पहुंचना है पूरी लिस्ट तैयार की गई है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले लीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। इसके बाद सम्मेलन में रहेंगे। शाम को रायपुर के लिए रवाना होने । CM के सभी कार्यक्रम पांच मिनट के होंगे। पूरी तैयारियां सही से हुई है इसके जाँच के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव कलेक्टर सौरभ कुमार व SP पारुल माथुर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में CM के साथ रजिया के विधायक भी शामिल होंगे। इसी के साथ इस सम्मेलन में मंत्री अमरजीत सिंह भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भानुप्रताप सिंह ठाकुर, विधायक शिशुपाल सोरी, इंद्रसाय मंडावी, अनूप नाग, इस सम्मेलन में पहुँच रहे है।
आज के इस सम्मेलन में बड़े नेताओ के साथ प्रदेश के विधायक भी पहुँच रहे है । सम्मेलन में अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये है। आदिवासी सम्मेलन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। CM बघेल के आगमन और शोभायात्रा के साथ ही मोहर्रम पर्व को देखते हुए SP पारुल माथुर कहा की उनके आगम से पहले शहर में यातायात को बंद किया गया है।
पुलिस विभाग के साथ अन्य विभाग के कर्मचारी भी पूरी तैयारी के साथ इस सम्मेलन को सफल बने में लगे हुए है। आदिवासियों और सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गए है। CM की यात्रा के दौरान उनके रस्ते में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसलिए सभी यातायात को रोका गया है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के शिमला दौरे पर ,कांग्रेस नेताओ के साथ ताबड़तोड़ बैठक
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस