इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Whatsapp New Features : आज कल व्हाट्सऐप इंस्टा मेस्सजिंग ऐप को कौन नहीं जनता, एक बार में कई लोगों को मैसेज भेजने ले लिए आप व्हाट्सऐप ऐप का इस्तिमाल करते है। जिस के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बना लेते है। जिस के चलते कई बार इस ग्रुप में ऐसे व्यक्ति आकर जुड़ जाते है जिनको आप जानते तक नहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस नए फीचर्स से आपके मोबाइल नंबर को ग्रुप में कोई नहीं देख पायेगा। इस फीचर्स का नाम हाइडिंग फोन नंबर है। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप इस फीचर्स पर काम कर रही है। जल्द ही ये फीचर्स आपको व्हाट्सऐप में देखने को मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.17.23: what's new?
WhatsApp is working on hiding phone numbers to certain sub-groups of a community thanks to a phone number sharing option, for a future update of the app!https://t.co/Yep7v5Asgb
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
ये व्हाट्सऐप फीचर अभी फीचर्स डेवलपमेंट स्टेज में है। इस के ऊपर अभी काम चल रहा है। इस फीचर्स जानकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने साँझा की है। इस ट्वीट में बताया गया है की व्हाट्सऐप अभी इस नए फीचर हाइडिंग फोन नंबर पर व्हाट्सऐप काम कर रहा है। आपको ये लेटेस्ट अपडेट जल्द ही अपने व्हाट्सअप में देखने को मिलेगी।
वॉट्सऐप एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है और इस पर लगातार नए फीचर्स यूजर्स को मिल रहे हैं। ट्विटर पर वॉट्सऐप ने ट्वीट कर बताया है कि वह एक और नए फीचर्स को अपडेट कर रहा है।
Whatsapp New Features की जानकारी ट्वीट कर दी
Official status update is rolling out today:
Voice messaging got easier ✨
Speed up to hear the story faster.
Keep listening while chatting with others.
Record… Pause… Continue when you're ready.Express and connect more. @WhatsApp pic.twitter.com/bmof8olbM0
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टोरीज के स्लो और फास्ट सुनने के ऑप्शन के साथ पॉज किया जा सकेगा। वॉट्सऐप वॉइस मैसेज में यूजर्स को वौइस् मैसेज को भजने के साथ उसको सुनने का भी ऑप्शन मिलेगा।
व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले डिसअप्पेअरिंग मेस्ज फीचर्स और व्हाट्सऐप पेमेंट ऑप्शन को लांच किया था। व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर्स से आप किसी को भी पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा। उसके बाद आपको UPI आईडी बनानी होगी । ये करने के बाद आपको ऐड पेमेंट मेथड करना होगा। जिस में आपको अपने बैंक कार्ड की डिटेल भरनी होगी। ये सुब कुछ करने के बाद आप पेमेंट सेंड करने के लिया तैयार है। आप अपने दोस्त या फॅमिली मेंबर को पैसे सेंड कर सकते है।
यह भी पढ़ें : iPhone 14 लॉन्च में वेट, फैंस को करना होगा इंतजार
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में हाथियों ने मचाया हड़कम, 3 घरों को तोड़ने के साथ दीवार गिराकर युवती को किया घायल
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट