इंडिया न्यूज़, Raipur News : रायपुर जिले के धरसीवा इलाके में एक ही परिवार में तीन मौत का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपने दो बच्चों की गला घोट हत्या कर दी। जिसके बाद अपने आप भी जहरीली दवा पीकर अपनी जान दे दी। घर में शवों की बदबू होने से गांव वालो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति रामेश्वर साहू अपनी 6 साल की बेटी और 9 साल के बेटे के साथ अकेला रहता था। उसकी पत्नी भी उसको छोड़ कर भाग गई थी। पड़ोसियो ने किसी को भी घर पर नहीं देख और 2 दिनों से घर का दरवाजा भी बंद था। घर के पास से गुजरने पर बदबू आने लगी थी। स्थानीय लोगों को गड़बड़ी का शक हुआ। ,लोगो ने दरवाजे को खड़काया भी परन्तु किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला। घर की खिड़की को खोला तो अंदर बच्चे बेहोश पड़े थे।
गांव वालों मौके पर ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने दरवाजे को तोड़कर तीनो लाशो को बाहर निकला गया। जानकारी में बताया कि मृतक पिता ने पहले अपने दोनों बच्चों को गला घोट कर जान से मार दिया है फिर किसी जेगरीली दवा का सेवन कर अपने आप जान दे दी।तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। जिसके बाद ही केस में और भी जानकारी हासिल हो सकती है। घटना कई दिनों की होने की वजह से बच्चों और रामेश्वर की लाश काफी हद तक खराब हो चुकी थी उसमें से बदबू आ रही थी। जिसे अनुमान लगाया गया की मृतकों को मरे दो से तीन दिन हो चुके है। पिता ने अपने बच्चों को मर कर अपने आप भी जान दे दी।
पुलिस ने आस पास के लोगो से पूछताछ की जिसमे लोगो ने बताया कि रामेश्वर की पत्नी उसके साथ सही से नहीं रहती थी। पिछले साल ही वो उसके बड़े भाई के साथ भाग गई थी। जिसके कारण मृतक परेशान रहने लगा और दोनों बच्चों के साथ सही से नहीं रहता था। 6 साल की बेटी रागिनी और 9 साल के बेटे अमित की परवरिश का जिम्मा रामेश्वर पर ही था। रामेश्वर सिलतरा की किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया करता था। अंदेशा है कि पारिवारिक परिस्थितियों से तंग आकर उसने वारदात की है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के शिमला दौरे पर ,कांग्रेस नेताओ के साथ ताबड़तोड़ बैठक
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस