इंडिया न्यूज़,Raipur News: एक तरफ जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ अब स्वाइन फ्लू जैसे वायरस भी प्रदेश में रफ़्तार पकड़ रहें है। इसी के चलते राजधानी में एक 4 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है। बता दें कि बच्ची को कुछ समय पहले से जुकाम था। जिसके चलते परिवार वालों उसे निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था। जहां निमोनिया बताने के उपरांत स्वाइन फ्लू की बात कही इसी के चलते कल बच्ची की मौत हो गई।
डॉ. सुभाष मिश्रा के अनुसार अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है, कि मौत किस बीमारी से हुई है। हालांकि कहा जा रहा है कि फेफड़ो के काम बंद होने की वजह से बच्ची की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक एक विशेष डेथ ऑडिट टीम का गठन किया जाएगा, जो पता लगाए कि यह मौत वायरस के कारण हुई है या फिर किसी और बीमारी से हुई है।
बता दें कि बच्ची स्वाइन फ्लू वायरस से पोसिटिव थी। इसके अलावा कल ही बालोद में भी स्वाइन फ्लू का एक केस मिला है। इस छोटे बच्चे को भी काफी दिनों से सर्दी और जुकाम था। छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 38 मरीज इस वारयस से संधिग्द पाए जा चुके है। जिनमें से 11 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। हालांकि एक मरीज की मौत हो गई है।
डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है । लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
जानें स्वाइन फ्लू के लक्षण :
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट