इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कई इलाको में कल शाम को मौसम बदलने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई । बारिश तेज हवाओं के साथ साथ भयानक बिजली भी गिर रही थी। इसके बाद जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगहों पर एक साथ बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 3 लोग झुलस गए हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पेड़ के नीचे खड़ीं 23 भेड़ें भी मारी गई हैं।
जानकारी के अनुसार, चांपा क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग सिवनी गांव में खेत में काम कर रहे थे। मौसम खराब होने से बारिश होने लगी। गर्मी होने के कारण वे सभी बारिश में ही काम कर रही थे। कुछ ही देर बाद आकाश से आकाशीय बिजली की चपेट में पूरा परिवार झुलस गया। इसकी चपेट में आकर विजय कुमार राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी धनेश्वरी राठौर और मां श्याम कुमारी राठौर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुधवा गांव के रहने वाले महेश राम डोंगरे की आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति अपने बेटा, भतीजा और भाई के साथ खेत में काम कर रहा था। बारिश और तेज हवा के कारण बिजली भी गिरने लगी जिसकी चपेट में डोंगरे का परिवार आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इनके अलावा मुलमुला के चोर भट्टी गांव में दिलीप कुमार की खेत से लौटने के दौरान मौत हो गई है।
दूसरी ओर पामगढ़ क्षेत्र के सेमरिया गांव का किसान दोपहर में अपनी 70 भेड़ों को चराने के लिए खेत लेकर गया था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। इस पर वह पानी से बचने के लिए भेड़ों को लेकर पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट में आकर 23 भे़ड़ों की मौत हो गई। इसके बाद किसान ने पामगढ़ थाने जाकर भेड़ों के मौत की सूचना दी और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 72 घंटों के लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है। जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के 7 अन्य जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, भारी बारिश होने की संभावना
यह भी पढ़ें : कांकेर में नक्सलियों का अंतक, सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त