इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : महासमुंद जिले में डेढ़ करोड रुपए की चांदी और नगदी के साथ दो युवक को पकड़ ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर सेनिको को चेकिंग के लिए तैनात किया था। सभी वहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक गाड़ी में डेढ़ करोड़ की चांदी और नगदी ओडिशा की तरफ से छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर लेकर आ रहे थे। मौके पर ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। आरोपियों से 251 किलो 900 ग्राम चांदी की ज्वेलरी जब्त की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी कि ओड़िशा बॉर्डर पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास बुधवार को डेढ़ करोड़ की चांदी से भरी डस्टर गाड़ी को लेजाया जाएगा। पुलिस की एक टीम को चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। जवानों ने आने-जाने वाली साभी गाडियों की जांच कर रही थी। चेकिंग के दौरान बरगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की डस्टर को तेज रफतार में आते हुए रोका गया। जिसकी चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ की चांदी और नगदी बरामत की गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर ओड़िशा बॉर्डर के पास चेकिंग के लिए सेनिकों को भेजा गया। चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक से पुछताछ की गाड़ी में 2 युवक सावार थे। गाड़ी चालक का नाम रूचि पटेल और दूसरे ने अपना नाम शिव कुमार गंधर्व बताया है। जोकि ओड़िशा से रायपुर की और जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली। कार की तलाश करने पर ही पुलिस हैरान रह गई।
पुलिस को कार की डिग्गी से 20 बैग मिले और एक अटैची मिली। मौके पर ही पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को शक है की इस मामले में और भी व्यक्ति शामिल होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर