होम / सुसाइड पत्र लिख युवक ने दी जान, शिवनाथ नदी में मिला शव

सुसाइड पत्र लिख युवक ने दी जान, शिवनाथ नदी में मिला शव

• LAST UPDATED : August 4, 2022

इंडिया न्यूज़, DURG NEWS  : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक ने सुसाइड पत्र लिख कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिम का बहाना लगाकर युवक घर से बाहर जाता है। युवक काफी समय से घर नहीं लोटा,परिवार वालो ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करने को कहां है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए युवक के मोबाइल को ट्रेस किया जिसकी लोकेशन शिवनाथ नदी के पास मिली है। मौके पर ही पुलिस मामले की जांच की।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग के एसएसपी अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ऋषभ सिंघल राजनांदगांव के वर्धमान नगर का स्थाई निवासी है। युवक के परिवार वालो ने थाने में शिकायत में बताया कि उनका लड़का बुधवार शाम को वह जिम जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। बहुत समय होने पर लडका घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाला तो वह दुर्ग का मिला।

पुलिस को जांच के दौरान मिले दो शव

परिवार वालो के शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस की टीम दुर्ग नदी के पास पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई। काफी देर के बाद युवक की बाइक चप्पल व कपड़े मिले। जब उसके मोबाइल में फोन किया गया तो वह नहीं लगा। मौके पर ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की खोज के बाद ऋषभ का शव बरामद कर लिया। उसके अलावा एक और शव को भी बरामद किया गया है। दूसरा शव भी 25-30 साल के युवक की बताया जा रहा है।

ऋषभ के कपड़ो से मिली सुसाइड लेटर

Writing a Suicide Letter youth commits suicide

Writing a Suicide Letter

एसडीआरएफ की टीम के घंटो खोजने के बाद ऋषभ के शव को नदी से बहार निकाला गया। युवक के कपड़ों से एक सुसाइड लेटर मिला है। जिसमें उसने अपने माता पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि “मुझे माफ कर देना। मैं इस तरह अब और नहीं रह सकता हूं। इतने दिन तक आप लोगों का का चेहरा देखकर जिंदा रहा, लेकिन अब इस तरह और नहीं जी सकता हूं। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।

दुर्घटना के बाद से डिप्रेशन में रहता था ऋषभ

ऋषभ चार साल पहले सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से वह कई दिनों तक कोमा में भी रहा। युवक कोमा से तो बहार आ गया परंतु उसका शरीर पहले से ज्यादा कमजोर हो गया था।  लेकिन उसका शरीर पहले की तरह स्वस्थ नहीं हो पाया। उसकी पूरी बॉडी रिकवर हो जाए इसके लिए वह जिम भी जाता था। लेकिन ऐसा न होने से वो मानसिक रूप से डिप्रेशन में रहता था।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को 5 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox