इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में जहां कोरोना के मामलों ने रफ़्तार पकड़ी है वहीँ अब स्वाइन फ्लू के भी 11 मामले सामने आए है। जानकारी के अनुसार 4 मामलें तो सिर्फ प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही देखने को मिले है। बता दें कि राज्य के कुल 7 जिलों में स्वाइन फ्लू के मामलें आए है। जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है। स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से स्वस्थ्य विभाग हकात में है, जिसके चलते आज शाम को ही बैठक करवाई जा रही है। यह बैठक स्वाइन फ्लू के कारण आपात करवाई जा रही है।
महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सात जिलों में स्वाइन फ्लू के मामलें मिली है। इनमें से रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बस्तर में 7 मरीज मिले है। जबकि रायपुर में ही 4 मरीजों की पृष्टि हुई है। हालांकि अभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज करवाया जा रहा है। इन मामलों की रिपोर्ट एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को जल्द ही सौंपी जाएगी।
डॉ. मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार करीब साढ़े चार बजे स्वस्थ्य विभाग की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार online माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ यह बैठक होगी। इस बैठक में स्वाइन फ्लू पर चर्चा करते हुए इसके रोकथाम के उपाए बताए जाएगें, साथ ही इलाज पर भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भी बातचीत की जाएगी।
डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामन्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है । लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
डॉ. सुभाष मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार जानें स्वाइन फ्लू के लक्षण :
यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता