इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : रायपुर में नशे की हालत में 8 कार व 12 बाइक सवारों को पकड़ने का मामला सामने आया है। सभी चालकों के ऊपर पुलिस ने केस कर कोर्ट में भेज दिया। कोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुये सभी गाड़ी चालक के लाइसेंस को तीन महीने तक जब्त कर लिया है। जिसे वापिस लेने के लिए 5-5 हजार अतिरिक्त जुर्माना जमा करना होगा। इसी के साथ कोर्ट ने सभी चालकों के ऊपर मंगलवार को 2 लाख जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसाें को रोकने शनिवार-रविवार रात 12-3 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को देर रात तक चलाया गया। जिसमे पुलिस ने शहर के एंट्री पॉइंट पर गाड़ियों को रोककर सभी गाड़ियों की जाँच की गई।
इसी दौरान 8 कार और 12 बाइक चालक नशे में मिले। पुलिस ने लइसेंस और गाड़ी को जब्त कर लिया है। और सभी चालकों को कोर्ट में पेश किया गया। जहा कोर्ट ने 20 चालकों के ऊपर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने 200 गाड़ियों को पकड़ा और उनसे 20 लाख जुर्माना वसूला गया है।
डीएसपी सतीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बता कि सभी लोग शनिवार-रविवार छूटी होने के कारण बाहर घूमने आते है। देर रात तक सड़क पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी। सड़क पर भीड़ अधिक होने के कारण हादसों का भरोसा नहीं होता। पुलिस ने हादसों कि जांच कि तो सबसे ज्यादा नशे के केस सामने आये। इसी कारण पुलिस ने सभी हाइवे पर पुलिस तैनात कर जाँच कि गई।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए, बताया कि देर रात तक सभी पुलिस कर्मी सड़को पर गाड़ियों कि चेकिंग करते रहे। इस दौरान 80-90 गाड़ियों को रोककर ब्रीद एनलाइजर से चेक किया गया। जिनमे से कुछ लोग नशे कि हालत में गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी चालक के ऊपर केस कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नशे में गाड़ी चलाते पाए जाने पर कोर्ट जुर्माना के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, निरस्त या निलंबित करने का आदेश देती है। इसकी रिपोर्ट आरटीओ भेजी जाती है। अब तक 80 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है। अधिकांश लोगों ने 5000 का अतिरिक्त जुर्माना देकर लाइसेंस का निलंबन बचा लिया है। कोर्ट चाहे तो 6 माह से लेकर 2 साल तक की सजा भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction : सबसे किफायती 5G नेटवर्क देगी Jio, 88,078 करोड़ में खरीदा 5G स्पेक्ट्रम
यह भी पढ़ें : पुलिस कि दादा गिरी शराब की बिक्री की मिली सुचना,बेकसूर युवक को पीटा