इंडिया न्यूज़ : छत्तीसगढ़ : iQOO 9TSmartphone Launch in India : iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo 9T को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के कारण काफी चर्चा में रहा है। फ़िलहाल कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 processor, के साथ iQoo 9 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले भी iQoo 9 Series के मोबाइल फोन लॉन्च किये है। लेकिन iQoo ने ये फोन एडवांस तकनीक और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है। जानते है iQoo 9T के सभी फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन कीमत और इसकी किसी उपलब्धता के बारे में।
इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो iQOO 9T में 6.78-इंच का फुल HD + Xensation Alpha E5 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही स्क्रीन रेसोलुशन २४०० १०८० पिक्सेल ,360 Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।
प्रोसेसर इस स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 processor है, के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है जिसमें पहला वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता में मिलेगा । इन दोनों वेरिएंट की कीमते भी अलग अलग होगी।
इस फोन की बैटरी के बारे में जाने तो 4,700mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। जो फोन की बैटरी को 20 से 25 मिंट में चार्ज कर देगा । यह फोन Anroid 12-आधारित Funtouch OS 12 चलाता है।
कैमरे की बात करें तो, iQoo 9T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें GN5 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 13MP का वाइड एंगल-मैक्रो लेंस और 12MP का पोर्ट्रेट-कम-टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 16MP का कैमरा है।
इस फ़ोन में सिक्योरिटी पर्पस के लिया इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन के कलर के बारे में बात करे तो यह फोन लीजेंड और अल्फा रंग विकल्पों के साथ मिल रहा है। यह फोन लाइट वेट होने के साथ अल्ट्रा स्लिम भी है
iQOO 9T को दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। यह 2 अगस्त, 2022 से iQOO के ई-स्टोर पर और 4,2022 अगस्त से Amazon.in पर दोपहर 12 बजे से लीजेंड और अल्फा रंग विकल्पों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करे तो इच्छुक खरीदारों को अपने आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे 8 जीबी + 128 जीबी वर्जन की कीमत 45,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी वर्जन की कीमत 50,999 रुपये हो जाएगी।
इसके अलावा, iQoo.com से डिवाइस खरीदने वाले खरीदारों को एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त छूट, 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और 3,999 रुपये का iQoo गेमपैड मुफ्त मिलेगा। दूसरी ओर, Amazon India से फोन खरीदने वाले खरीदारों को iQoo डिवाइस एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये तक और गैर-iQoo डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वे डिवाइस की खरीद पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पाने के भी पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction : सबसे किफायती 5G नेटवर्क देगी Jio, 88,078 करोड़ में खरीदा 5G स्पेक्ट्रम
यह भी पढ़ें : पुलिस कि दादा गिरी शराब की बिक्री की मिली सुचना,बेकसूर युवक को पीटा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.