इंडिया न्यूज़ , Chhattisgarh News : बीजापुर में भोपालपट्नम से एक एंबुलेंस से लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। इस इलाके में सबसे ज्यादा लाल चन्दन की तस्करी होती है। वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लल्लन सिंह को लाल चंन्दन की लकड़ी की तस्करी करते पकड़ा है। लल्लन सिंह लकड़ी को एंबुलेंस में लेजा रहे थे। जिसे मौके पर पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, भोपालपट्नम में सबसे ज्यादा लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी हो रही थी। सुचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी ने लाल चंदन लकड़ी के इलाके में चेकिंग करना शुरू कर दिया । वन विभाग ने सागौन इलाके में जाने वाली सभी वाहनों की जाँच करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय बाद एक एंबुलेंस तेजी से सागौन के इलाके में जा रही थी।
वन अधिकारियो ने रोक कर जाँच के लिए कहा एंबुलेंस चालक ने अपनी जानकारी देते हुए बताया की वह पशु विभाग का डिप्टी डायरेक्टर है और किसी काम से भोपालपट्नम जा रहा है। वन अधिकारी ने एंबुलेंस की जाँच के लिए बोला। डिप्टी डायरेक्टर बाटे बनाने लगा।
वन विभाग के अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की डिप्टी को जब एंबुलेंस की जाँच के लिए बोला गया तो डिप्टी ने बाते बनाना शुरू कर दिया। कभी देर बाद जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई। तलासी के दौरान एंबुलेंस में लाल चंदन की 4 नग लकड़ियां बरामद हुईं। जिसके बाद लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गई। इस के बारे में डिप्टी ने कोई जवाब नहीं दिया वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सुचना अफसरों को दी और एंबुलेंस को जब्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार,वन विभाग ने सभी लकड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया है। एंबुलेंस को छोड़ कर डिप्टी दूसरे वाहन से भाग गया। लाल चंदन की लकड़ी को रालापल्ली जंगल से लाया गया था। डिप्टी दिन दिहाड़ी यह तस्करी कर रहा था। सरकारी वाहन को खुद ही चला कर लकड़ियों को ले जा रहा था।
READ MORE: शराब न मिलने पर जशपुर में महिला को मारी गोली, आरोपी फरार