इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Relief From Corona in MP मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh)में लगातार कोरोना संक्रमण के केसों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 82 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (Health Department)के अनुसार इसी दौरान 191 कोरोना के मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज आए नए मामलों सबसे अधिक केस 19 जबलपुर से मिले हैं वहीं दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी रही है यहां 10 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन(medical bulletin, MP) के अनुसार एमपी अब 928 रह गई है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में अब केवल 107 मरीज ही शेष हैं जो कि स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इनमें से 13 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। इस समय भोपाल में 38 मरीज भर्ती हैं इनमें से 7 संक्रमित सीरियस हैं वहीं इंदौर में 1 मरीज गंभीर होने की जानकारी मिली है।
मध्य प्रदेश के मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि आज सामने आए आंकड़ों के बाद राज्य के 28 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। मेडिकल प्रवक्ता ने बताया कि यह सब राज्य सरकार के प्रयासों और जनता के जागरूक होने के चलते ही संभव हो पाया है। वहीं राज्य में लगातार टीकाकरण अभियान भी जारी है। कोरोना मुक्त जिलों में टीकमगढ़, शाजापुर, श्योपुर, आगर मालवा, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर, अलीराजपुर, अनुपपूर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छत्तरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, रतलाम, रीवा, सतना, सीहोर शामिल हैं।
Read More: Women’s Day Special 2022 मध्य प्रदेश की वो बेटियां जिन्होंने मेहनत के दम पर कमाया नाम