इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़, Car Buying Guidance : कई बार हम कार लेते समय लापरवाही कर जाते है जिस वजह से हमें बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है । जिस वजह से हमारा धन और समय दोनों बर्बाद होते है । हम आपको कुछ ऐसी ही कुछ जानकारी देंगे जिस को आप कार खरीदते वक्त कुछ मदद मिले । जानते है ऐसी कुछ बातें :
1- Car Price – जब आप नई कार लेने के सोच रहे है। तो सबसे पहले बात आती है उस कार की कीमत की । अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने से पहले अपना बजट तय करें। बजट के अंदर आने वाली कारों को ही अपने पसंद की लिस्ट में शामिल करें। जब आप कार लेने के लिए शोरूम जाएं तो आपको ज्यादा परेशानी न हो।
2. Brand – कीमत निर्धारण करने के बाद आपको ब्रांड की ओर ध्यान देना चाहिए। बाजार में बहुत से ब्रांड मौजूद आप अपने पसंद के ब्रांड को पसंद कार कार खरीद सकते है ।
3. Colour – कई बार ऐसा होता है आप सब कुछ तह करने बाद आप कलर नहीं डिसाइड् नहीं कर पाते। आप कौन से कलर में कार लेना चाहते है यह भी आपको पहले डिसाइड करना होगा।
4.Family – अगर आप अपनी फैमिली के लिए कार खरीद रहे है । तो अपने परिवार के सख्या के अनुसार कार का चुनाव करना बेहद जरूरी है। अगर आपकी फैमिली छोटी है ,उदाहरण के तौर पर अगर आपके परिवार में 3-4 लोग हैं तो हैचबैक और सेडान कारें आपके लिए बेस्ट होंगी, वहीं अगर आपके परिवार में 5 से अधिक लोग हैं तो आपको एसयूवी और एमपीवी कारों की ओर ध्यान देना चाहिए। बड़ी फैमिली के लिए भी अच्छी बजट गाड़ी बाजार में प्रचलित है ।
5. Safety – नई कार खरीदने से पहले उस कार के सेफ्टी फ्रीटर्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है नई कार खरीदने जब भी शौरूम में जाएं तो वहां पर गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिये अगर आपको सेफ्टी फीचर्स अच्छे लगते है तभी आप कार खरीदे।
6. ग्राउंड क्लियरेंस – अगर आपके गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस अच्छा होगा तो आपको स्पीड ब्रेकर या फिर ऑफ-रोड पर गाड़ी चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
7. ventilation system – आज कल लॉन्च होने वाली कारों में आपको वेंटिलेशन सिस्टम काफी अच्छा मिलेगा, फिर भी आपने जो कार चुनी है उसमें ड्राइवर और पैसेंजर सीटों पर वेटिंलेशन की सुविधा दी गई है या नहीं इसका जरूर ध्यान दें।
8. Safety rating – आप जिस कार को खरीद रहे हैं वो कितनी सेफ है इसका पता सेफ्टी रेटिंग से पता चलता है । इसकी जानकारी आपको ग्लोबल एनकैप द्वारा दिए गए सेफ्टी रेटिंग से मिल जाएगी । 4 स्टार तक अच्छा रेटिंग माना जाता है।
9. Documents- जब भी नई गाड़ी लेने जाएं तो आपको सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए , इन तैयारियों में से एक डॉक्यूमेंट्स भी हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो आदि शामिल है। आपको सभी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
10.Insurance – गाडी का इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है। अब कुछ कंपनी कार खरीदते समय ही नई कार का इंश्योरेंस तुरंत करने की सुविधा भी देती है। बिना इंश्योरेंस के सड़क पर वाहन चलाना भारी पड़ सकता है।
11 -शोरूम से गाडी लेकर निकलने से पहले आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे की सीट बेल्ट ,शीशे में स्क्रैच ,गाड़ी की सभी लाइट आदि । कई बार ऐसा भी होता है आपको टूटी हुई मिल सकती है। इस लिए गाडी पूरी तरह से जरूर चेंक कर लें।
Read more : Vivo Y35 ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6.58 Full HD+ डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होने की उम्मीद, जानिए लीक हुए फीचर्स
Read more : BSP यूनियन मान्यता में हुए चुनाव , BMS पार्टी को 3584 मतों से भारी जीत