इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Asus Zenfone 9 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ 5.9 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले इसके फीचर्स के बारे में बातें चल रही थी। लेकिन लॉन्च के बाद अब सारे फीचर्स सामने आ गए है। बता दें Asus Zenfone 9 को अभी भारत में नहीं लॉन्च किया गया है ।
कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर उपलब्ध करवाया है। इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 5.9 इंच की स्क्रीन Samsung AMOLED फीचर के साथ यह फोन मिलेगा ।
Asus Zenfone 9 में Dual rear कैमरा सेटअप मौजूद है । कैमरा की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए Sony का कैमरा सेटअप लगाया है। इसमें Sony IMX766 का 50 MP का एक मुख्य बैक कैमरा और Sony IMX363 का 12 MP का दूसरा ultra wide कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा Sony IMX663 का 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Asus Zenfone 9 में 4300 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 30W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है।
Zenfone ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तीन वेरिएंटस में लॉन्च किए हैं। यह फ़ोन थोड़े से कॉस्टली होते है। जिन्होनें मार्केट में काफी चर्चा बटोरीं थी। इस फ़ोन में 8 GB रैम, के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा ।
Asus Zenfone 9 फोन वॉटरप्रुफ है। जिस कारण इसे पानी वालो स्थान पे लेजा सकते है । इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 mm जैक और डुअल स्पिकर्स ,WiFi ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।यह एक Android मोबाइल है इसके साथ ही Android 12 पर काम करता है।इसके अलावा Asus Zenfone 9 में 120 HZ का रिफ्रेश रेट है।
इस फ़ोन के कलर की बात करें तो यह स्मार्टफोन कई रंगो में उपलब्द होगा ।
यह स्मार्टफोन Midnight Black, Moonlight White, Sunset Red, और Starry Blue जैसे कलर्स के साथ पेश हुआ है ।
Asus Zenfone 9 के 8GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 64,800 रुपये से शुरू होती है। लेकिन यह फोन भारत में लॉन्च हुआ है । जानकारी की मुताबिक कंपनी इसे जल्दी ही भारत में नई कीमत के साथ लॉन्च करेगी
Read more : Moto G32 हुआ लॉन्च , 6.5 इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ,जानिए सभी फीचर्स और कीमत
Read more : नाले में गिरने से युवक की मौत, शरीर में मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका