इंडिया न्यूज़ : Infinix Smart 6+ Sale on Flipkart : Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन आज लॉन्चिंग डेट है Infinix Smart 6 Plus आज भारत में लॉंच होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन ई कॉमर्स कंपनी flipkart पर मिलेगा। इंफीनिक्स ने इसकी बहुत कम कीमत रही है। लेकिन इस फोन में कई अच्छे फीचर्स दिये हैं। Infinix Smart 6 Plus के सभी फीचर्स सार्वजानिक रूप से सामने आ गए हैं। यह एक 4g मोबाइल फ़ोन है आइये जानिए फीचर्स और कीमत।
Display– इसकी 6.82 इंच की स्क्रीन से HD+ Drop Notch डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 440 निट्स की ब्राइटनैस दी है।
Processor :कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया है।
रैम और मेमोरी– कंपनी ने इस फोन में 3 GB की इन बिल्ट रैम और 3 GB की वर्चुअल रैम दी है।
इसमें 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Camera- इंफीनिक्स ने इस फोन में 8 MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ की डुअल LED Flash लाइट भी मौजूद है। तो वहीं
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है। कंपनी ने बैक की तरह फ्रंट में भी डुअल LED Flash लाइट दी है।
Battery– इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। इसको चार्ज करने के लिए 10 W का चार्जर साथ में मिलेगा।यह फोन Android 12 के Go Edition पर काम करेगा।
Designe : कंपनी ने इस फोन में Mirror Back design दिया है। इसके साथ ही Panda MN228 की ग्लास प्रोटेक्शन भी दी है।
यह एक 4G फोन है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, DTS Surround sound, डुअल सिम और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Colour: Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन 3 रंगो में Tranquil Sea Blue, Miracle Black और Crystal Violet जैसे 3 कलर में मिलेगा है।
WiFi
Bluetooth
microUSB
इस फ़ोन की कीमत कंपनी ने ऐसी रखी है हर कोई इसे लेने की सोचेगा | Infinix Smart 6 Plus 7,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। इतनी कम कीमत में इंफीनिक्स अपने स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स और कई रंगो में दे रही है ।
Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 लीटर गो-मूत्र बेचकर बने पहले विक्रेता, छत्तीसगढ़ में होगी खरीद शुरू
Read more : Volvo XC40 रिचार्ज पर लोगो कीअफरा-तफरी 2 घंटे में सेल हुई 150 कारे