इंडिया न्यूज़ Raipur News: प्रदेश में एमकॉम, एमए के अलावा सभी पीजी कक्षाओं में प्रवेश का समय एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 29 जुलाई तक पीजी कक्षाओं में विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है। जानकारी के अनुसार सरकारी छुट्टी होने के कारण प्रथम स्तर में प्रवेश परीक्षा का समय एक दिन के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि दूसरे स्तर के लिए आवेदन अपने निर्धारित समय 29 जुलाई को ही शुरू होगें।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 150 कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पहली मेरिट सूची 18 जुलाई को आई थी। बीएएलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 3 अगस्त को एग्जाम कंडक्ट करवाया जाएगा। बता दें कि दूसरे स्तर में कॉलजों में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किये जाएगें। जो छात्र रविवि से आवेदन करेगें उनकी लिस्ट कॉलेज को उलब्ध करवाई जाएगी। फिर सब्जेक्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दूसरे स्तर की मेरिट लिस्ट 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर 15 अगस्त तक दाखिले किये जाएगें।
जानकारी के अनुसार प्रथम लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश के सरकारी कॉलेज में ज्यादा दाखिले हुए है। इन कॉलेज में से साइंस कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, में बच्चों के सबसे ज्यादा दाखिले हुए है। अगर किसी एक सब्जेक्ट की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों के दाखिले हुए है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी में 60 सीटों पर दाखिले होगें। जैसे की पहले भी बताया गया है कि बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए 3 अगस्त को परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए करीब 700 आवेदन किये गए है। कहा जा रहा है कि इस पाठ्यक्रम में पिछली बार की तुलना में 20 सीटें कम हुई हैं। इसलिए विद्यार्थियों में पिछली बार की तुलना में अब कॉम्पिटिशन ज्यादा रहेगा ।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को 5 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता