इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: कोरोना महामारी के ढाई साल बाद लोकल ट्रेनों को चलाया जा रह है। जिसमे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने ने लगी है। रेलवे विभाग ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 14 ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाने का फैसला लिया है। इन स्लीपर कोच को पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। सभी ट्रेने लंबे रूट की है।
इस योजना को 1 अगस्त से 2 सितंबर तक विभिन्न ट्रेनों में शुरू किया जायेगा। त्योहारों के दिन पास है जिसमे लोग अपने रिश्तेदारो और परिवार वालो को मिलने के लिए दूर दूर तक आते जाते है।त्योहारों में एक्सप्रेस ट्रेनों में ही नहीं बल्कि लोकल गाड़ियों में भी भीड़ बढ़ती है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है, उसमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, दुर्ग- अजमेर, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग-अजमेर समेत विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं।
पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में कार्य चलने के कारण बिलासपुर-हापा-बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक रद्द रहेगी। रेलवे में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य चल रह है ,जिसके कारण दो या तीन तक ट्रेने बंद रहे गई। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली एक ट्रेन प्रभावित रहेगी।
30 जुलाई को हापा से छूटने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस व 1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाले काफी यात्री इस ट्रेन से जाते है। जिनके लिए समस्या हो सकती है। लगातार ट्रेनें रद्द होने से लोगों को 4 माह पहले कराए रिजर्वेशन को रद्द करना पड़ रहा है।
(List of Trains with Extra Coach)
READ MORE: शराब न मिलने पर जशपुर में महिला को मारी गोली, आरोपी फरार
कटेकल्याण क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों में हुईं मुठभेड़, इनामी नक्सली ढेर