इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से तेज़ रफतार पकड़ ली है। कोरोना का लगातार बढ़ता प्रभाव जिला प्रशासन और लोगों के लिए चिन्ता का विष्य बन गया है। पिछले 24 घंटों के भीतर 55 नए केस सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के साथ-साथ डेथ ग्राफ में भी इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को मिले 55 नए कोविड मामलों के साथ एक मरीज के मरने की भी खबर है। इस मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गयी है। कोविड मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार इस मौत समेत पिछले सात दिनों में तीन मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दुर्ग जिले का कोविड पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ता ही जा रहा और 7 प्रतिशत से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए दुर्ग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गए हैं।
दुर्ग जिले में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव केसों में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। मंगलवार को 55 नए केस मिलने से अब इस संख्या में और इजाफा हो गया है। कोविड मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा बढ़कर 528 तक पहुँच गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 1900 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव और प्रहार से बचने के के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर भी अलर्ट हो गए हैं। मंगलवार को सामने आए 55 नए कोविड मामलों के बाद दुर्ग कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम के अनुसार कोरोना को मात देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन का तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है और उन्होंने साथ में ये भी कहा है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जा कर भी उनको कोविड टीका लगाएंगी।
1 जुलाई से अब तक इतने केस मिले
कोविड मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में इस महीने कोविड मामलों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव आता रहा। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 1 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक कुल 1,532 संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को यहां 224 नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। कोविड19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण ही यहां की पॉजिटिव केसों की गिनती में भी इजाफा होता नज़र आ रहा है। मंगलवार को मिले नए कोविड मामलों के साथ पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 742 तक पहुंच गया है।
Read More : कटेकल्याण क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों में हुईं मुठभेड़, इनामी नक्सली ढेर
यह भी पढ़ें : रेलवे विभाग का फैसला 14 ट्रेनाें में बढ़ाये गए स्लीपर काेच