इंडिया न्यूज़, Chhatisgarh News: 29 जुलाई से प्रदेश में बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे है। जानकारी के अनुसार पिछली बार से अब संस्थानों की संख्या बढ़ी है अब संस्थानों की संख्या 149 है। बता दें कि पहले चरण की लिस्ट 18 अगस्त को आएगी। एससीईआरटी के कार्यकर्ताओ से मिली जानकारी के अनुसार काउंसलिंग की तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा जिन कॉलजों में एडमिशन होना है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार इस बार भी ओवरऑल रैंक के अनुसार ही सीटे बांटी जाएगी। अबकी बार 1,22,747 परीक्षार्थियों ने बीएड के लिए परीक्षा दी है। कहा जा रहा है कि इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया में तीन चरण होंगे। इसके लिए पहले चरण में 29 से 7 जुलाई तक फार्म भरने की प्रक्रिया होगी। एक बार 12 अगस्त को लिस्ट जारी की जाएगी ताकि कोई त्रुटि न हो फिर सब ठीक करने के बाद 18 अगस्त को पहली सूची जारी की जाएगी। जो अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में आ जाएगा वह 25 अगस्त तक कॉलेज में प्रवेश ले सकेगें।
जानकारी के अनुसार कॉलजों में प्रवेश के लिए बीएड के अभ्यर्थियों की दूसरी सूची 5 सितंबर को जारी की जाएगी। इस सूची के अंतर्गत 9 सितंबर तक एडमिशन किया जाएगा। बीएड में प्रवेश के लिए दूसरा सत्र 13 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें 17 सितंबर तक फार्म भरे जाएगें। इस सत्र की पहली सूची 24 सितंबर को जारी की जाएगी। दूसरे सत्र की दूसरी लिस्ट 11 अक्टूबर को पेश की जाएगी। जबकि तीसरा सत्र 19 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत 22 अक्टूबर तक फार्म भरे जाएगें। बता दें की बीएड में प्रवेश प्रक्रिया 22 अक्टूबर तक चलेगी।
29 जुलाई से 3 अगस्त तक ही डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन भरे जाएगें। इसके लिए प्रथम सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी। इसमें भी तीन चरणों में ही प्रक्रिया होगी। प्रदेश में करीब साढ़े छह हजार सीटें हैं जबकि इसके लिए 57657 परीक्षर्थियों ने परीक्षा दी हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार बीएड में प्रवेश के लिए 1,62,841 आवेदन किये गए थे। इनमें से 1,22,747 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश परीक्षा दी है। कहा जा रहा है की पिछली बार प्री बीएड में करीब 69 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की निशू ने लद्दाख में 20,500 फीट ऊंचा लहराया तिरंगा, मनाली के 9,075 फुट से की थी शुरुआत