इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Weather Update Today : देश के कई हिंसों में लगातार बारिश जारी है। वहीं इस समय चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में रेड अलर्ट के दौरान कल यानि रविवार को जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग विज्ञानं ने आज सोमवार को प्रदेश के अलग अलग इलाकों में हल्की और मध्य वर्षा का अनुमान जताया है। इसके साथ कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है।
वहीं आज कुछ जगह पर बादल गरज के साथ के भारी वर्षा होगी। प्रदेश में सबसे जयादा बीजापुर में 14 सेमी और दुर्ग में 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके आलावा बिलासपुर, धमधा, राजनांदगांव, जांजगीर, खैरागढ़, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, डौंडीलोहारा, कोरबा, पिथौरा में भारी बारिश संभावना जताई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले कुछ दिनों से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात के बीच अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तरी पंजाब, हरियाणा, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर में भी हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, मराठवाड़ा और गुजरात में भी हल्की या मध्य बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो यहां भी हल्की या फिर मध्य बारिश हो सकती है जबकि कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : स्कूल शिक्षा विभाग ने करवाई स्कूलों की प्रतियोगिता, 55370 स्कूलों में से 2473 ने किया 5 स्टार प्रदर्शन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube