इंडिया न्यूज, जम्मू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अब विश्व का एक शक्तिशाली देश है और हमारे देश के खिलाफ साजिश करने वाली विदेशी ताकतों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, अगर अब जंग होती है तो देश के दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू के गुलशन ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के शहीदों को याद करने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित किया था और राजनाथ शहीदों को श्रद्धांजलि करने के लिए आज जम्मू पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होनें कार्यक्रम में आए शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। हर कोई इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजौरी, सांबा, आरएसपुरा व पुंछ से सबसे ज्यादा शहीदों के परिजन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सबसे पहले शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के सभी लोगों को बधाई। उन्होंने कहा, कई युद्धों में हार खाने के बाद भी गिद्धदृष्टि रखने वाले पाकिस्तान को हमारी पावर का अंदाजा है। अभिनंदन को रिहा करके पाकिस्तान ने इसका सबूत दिया था। पाक विदेश मंत्री ने बयान जारी कर कहा था कि यदि पाकिस्तान ने रात 9 बजे से पहले अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा।
राजनाथ ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान को इशारों में यह भी बता दिया गुलाम कश्मीर भारत का अटूट अंग है। उन्होंने कहा कि वीरों के परिवार वालों को पूरा सम्मान देना जनता का राष्ट्रीय दायित्व है। रक्षा मंत्री ने चीन व पाकिस्तान से लड़े युद्धों का हवाला देते यह बात कही कि भारत अब विश्व का ताकतवर देश है। उन्होंने कहा, देश का कोई भी दुश्मन हमारी ओर अब आंख उठाकर देखने की हिमाकत नहीं रख सकता है। चीन ने कई ऐसी गतिविधियां शुरू की हैं जिससे साबित हुआ है कि उसकी नीयत अब भी ठीक नहीं है। राजनाथ ने कहा, भारतीय सेना पहले भी कई आपरेशन कर चुकी है और आने वाले समय में इसकी कोई जरूरत पड़ी तो सैन्य अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़े: जाने, Ranveer Singh ने दीपिका का नंबर किस नाम से किया है अपने मोबाइल में सेव