इंडिया न्यूज़, Raipur News: शनिवार को रायपुर में सारा दिन बारिश हुई जिस कारण कई जगहों पर जल भराव हो गया। लोगो को सड़क के पानी से काफी परेशानी हुई। बारिश होने से पहले नगर निगम के अधिकारी अक्सर बैठके करते थे। लेकिन बारिश ने उनकी साडी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश हुई तो हालात जस के तस रहे। शहर का प्रमुख इलाका जय स्तंभ चौक भी गंदे पानी से भरा हुआ दिखाई दिया। शहर के लोग उसी गंदे पानी से अपने काम पर जाने के लिए मजबूर है। प्रोफेसर कॉलोनी, भाठागांव, जीई रोड और कांदुल जैसे हिस्सों में सड़कें डूब गईं है।
घड़ी चौक से जय स्तंभ चौक की ओर आने वाली सड़क शहर की सबसे प्रमुख सड़क है। जिसे राजधानी की पहचान भी माना जाता है। करोड़ों की कर्मशियल प्रॉपटी, तहसील दफ्तर, डीकेएस अस्पताल, मॉल और दुकानें इसी सड़क पर आती हैं। मगर बारिश आते ही इन सब पर अव्यवस्था की पोल खुल गई। गंदी नाली का पानी शो रूम्स ओर अन्य दुकानों में घुस गया। जलभराव के चलते सड़क पर खड़ी कारो में पानी घुस गया शनिवार को बारिश से जय स्तंभ चौंक भी प्रभावित हुआ।
रायपुर की चुनिंदा पॉश कॉलोनियों में शुमार इस कॉलोनी में भी जल भराव की स्थति नजर आई। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को यहाँ की सीवरेज सिस्टम का पता है लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई तैयारी नहीं की जिस करना यहा भी सड़को पर पानी खड़ा नजर आया। शनिवार को भी यहां सेक्टर 3 में इतना पानी जमा हुआ कि रास्ते से गुजरने वाले कार ओर बाइक आधे पानी में डूबे नजर आये। जिनके घर सड़क से लगकर थे, उनके कमरों मे नाली का बदबूदार पानी घुस आया। पानी का स्टार शाम होने तक काम हुआ। लेकिन इससे पहले तक लोगो को पानी निकालने के लिए काफी मुशकत करनी पड़ी।
भाठा गांव में भी सड़के डूबी नजर आई। इस हिस्से से बड़ी तादाद में मजदूर शहर की तरफ काम की तलाश में रोज निकलते हैं। साइकिल से लबालब सड़के पार करना मुश्किल था। जब सड़क से कारें गुजर रही थीं तो दुकानों में लहर बनकर गंदा पानी दिन भर घुसता रहा।
इस जगह पर एक नाला इतना भर गया कि पूरी सड़क ही इसमें डूब गई। तेज बहाव के बीच जोखिम लेकर यहां से बाइक सवार गुजरते रहे। आस-पास मौजूद बहुत से लोगों के प्लॉट ऐसे डूबे की घंटों तक नजर ही नहीं आए। पानी निकासी की सुविधा बेहतर न होने की वजह से हर बार यहां ऐसे हालात बनते हैं।
ये भी पढ़े: हैदराबाद में Vijay Devakonda का 75 फीट ऊँचा बैनर, फैंस में लिगर फिल्म के लिए दिखा उत्साह